
Bayana News: केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को बयाना के बागड़ फील्ड मैदान में आयोजित किसान-मजदूर सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह हमेशा कहा करते थे कि भारत की खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है.
जयंत चौधरी ने कहा कि देश के किसान, मजदूर और युवा यदि सबल, स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
सम्मेलन में उपस्थिति उम्मीद से काफी कम रही
हालांकि सम्मेलन में उपस्थिति उम्मीद से काफी कम रही. आयोजकों द्वारा 15 से 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया गया था. लेकिन टेंट में पीछे काफी जगह खाली रही. गर्मी, उमस और पीने के पानी की कमी से लोग असुविधा महसूस करते हुए बीच में ही लौट गए.
कार्यक्रम निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से शुरू हुआ, और भीड़ जुटाने के लिए रागिनी गायन जैसे कार्यक्रम भी रखे गए फिर भी अपेक्षित भीड़ नहीं आ सकी. कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आयोजकों की मनमानी और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर नाराज़गी जताई, जिससे माहौल में असंतोष भी दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा बोले- आरक्षण के दम पर नहीं अपनी काबिलियत के दम पर नाम बनाएं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.