IndiGo flight cancellations: जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे पीयूष और उनकी पत्नी का बेंगलुरु जाने वाला फ्लाइट पिछले दो दिनों से रद्द है. उन्होंने कहा, "जब मैंने आज रीशेड्यूलिंग के बारे में पूछा तो हमें और मेरी पत्नी को दिल्ली के लिए अलग-अलग फ्लाइट्स दे दी गईं. मान लीजिए मैं दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाता हूं, लेकिन मेरी पत्नी नहीं पहुंच पाती, यहां कौन उनकी देखभाल करेगा? और इसके विपरीत भी. अभी तक किसी फ्लाइट की कोई पुष्टि नहीं हुई है."
"मुझे डर लगा रहा है"
बी. फातिमा मंगलुरु से अजमेर दरगाह दर्शन के लिए यहां आई थीं. अब उनका फ्लाइट रद्द हो गया है, और वे यहां फंस गई हैं. वे कहती हैं, "मुझे डर लग रहा है, क्योंकि यह मेरे लिए अजनबी शहर है. वे हमारी फ्लाइट्स के लिए कोई समाधान नहीं दे रहे. हमें पता ही नहीं कि कहां जाएं. हमारे पास ठीक से सामान नहीं है, सर्दी के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं. हम होटल से चेकआउट कर चुके हैं, और अब एयरलाइन ने हमें अकेला छोड़ दिया है." वे काउंटर पर रो रही हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ा यात्री.
"दो दिनों से यहां फंसी हुई हैं"
इसी तरह डॉ. प्रतिक्षा ने कहा कि उन्हें बेंगलुरु जाना है, लेकिन वे दो दिनों से यहां फंसी हुई हैं. उनके पास यहां रहने का कोई विकल्प नहीं बचा है, और वे दोस्तों के हॉस्टल में ठहर रही हैं. उन्होंने पूछा, "मैं कितने दिनों तक दोस्तों के हॉस्टल में रह सकती हूं? एयरलाइन की खराब मैनेजमेंट की वजह से मुझे अपना पैसा क्यों खर्च करना पड़े?"
यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की सेवाएं ठप, पांचवें दिन भी 13 उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी