Rajasthan: जयपुर आ रही इंड‍िगो की फ्लाइट पर मधुमक्‍ख‍ियों का हमला, धुआं और दमकलकर्म‍ियों ने पानी की बौछारें की

Rajasthan: फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने वाली थी, लेक‍िन मधुमक्‍ख‍ियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर बैठ गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एआई से बनाई गई तस्वीर.

Rajasthan: सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम 4:20 बजे इंड‍िगो की फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर रवाना होने वाली थी, तभी मधुमक्‍ख‍ियों के झुंड ने धावा बोल द‍िया. फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने वाली थी, लेक‍िन मधुमक्‍ख‍ियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर बैठ गईं. इससे लगेज की लोड‍िंग अटक गई. फ्लाइट समय से एक घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी. एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. 

मधुमक्‍ख‍ियां लगेज वाले गेट पर बैठ गईं

फ्लाइट में सभी यात्री आकर बैठ गए थे. तभी मधुमक्‍ख‍ियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर आकर बैठ गईं. उन्हें भगाने के ल‍िए पहले धुआं किया गया, इसके बाद भी मधुमक्‍ख‍ियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. गेट पर ही बैठी रहीं. फिर कर्मचार‍ियों ने फायरब्रिगेडकर्म‍ियों को बुलाया. सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछार करके मधुमक्‍खियों को भगाया.

Advertisement

शाम करीब 5:26 बजे फ्लाइट टेकऑफ हुई 

मधुमक्‍ख‍ियों को भगाने के लिए करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. इसके बाद शाम करीब 5:26 बजे फ्लाइट सुरक्षित तरीके से टेकऑफ हुई. टेकऑफ के बाद यात्र‍ियों ने थोड़ी राहत की सांस ली. सोशल मीड‍िया पर इसका वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है. व‍िमान से मधुमक्‍ख‍ियों को भगाने की कोश‍िश की जा रही है.

Advertisement

दो फ्लाइट्स को जयपुर क‍िया डायवर्ट

द‍िल्‍ली में खराब मौसम की वजह से दो फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट क‍र द‍िया गया. र‍ियाद से द‍िल्‍ली जा रही एयर इंड‍िया की फ्लाइट एआई-926 सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट के टर्म‍िनल-1 पहुंची. करीब 2 घंटे बाद ही पायलट्स ने व‍िमान छोड़ द‍िया. फ्लाट्स ड्यूटी टाइ ल‍िम‍िटेशन्‍स नियमों का हवाला देते हुए कहा क‍ि ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए. यात्रियों का आरोप है कि एअर इंडिया के स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं था, उनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट भी छूट गई, इसके बाद बस से दिल्ली रवाना किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मंत्री मदन दिलावर ने गांव वालों को दिया अपना फोन नंबर, कहा- सफाई नहीं हो तो.. सीधा मुझे फोन करो