विज्ञापन

मंत्री मदन दिलावर ने गांव वालों को दिया अपना फोन नंबर, कहा- सफाई नहीं हो तो.. सीधा मुझे फोन करो

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार हर महीने एक लाख रुपए आपकी पंचायत में सफाई करने के लिए देती है. फिर भी ये सफाई नहीं करवा रहे है. इनको फोन करके बुलाओ और रोज सफाई करवाओ.

मंत्री मदन दिलावर ने गांव वालों को दिया अपना फोन नंबर, कहा- सफाई नहीं हो तो.. सीधा मुझे फोन करो
मदन दिलावर

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सोमवार (7 जुलाई) को सीएम की सभा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान वह श्यामपुरा ग्राम पंचायत के गांव घनाहेड़ा का अचानक निरीक्षण किया. मदन दिलावर को देखकर यहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान मंत्री जी ने गांव के लोगों से पूछा की सफाई कैसी हो रही है? इस पर लोगों ने जवाब दिया कि 15 दिन कभी एक बार हो जाती है.  तो मंत्री ने फिर पूछा रोज झाड़ू नहीं निकलता क्या? गाड़ी कचरा लेने नहीं आती? इस पर गांव के लोगों ने बताया रोज झाड़ू नहीं निकलता है और कचरा लेने के लिए तो गाड़ी गांव में कभी देखी नहीं. लोगों ने कहा कि गांव में नाले जाम है और सारी गंदगी रातों पर फैल रही है. बार-बार कहने के बाद भी सरपंच, ग्राम सेवक सफाई नहीं करवाते. गांव के ही एक पांच ने कहा कि सरपंच गांव की चिंता नहीं करता  लोग उसे कहते हैं तो भी काम नहीं करवाता.

ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी

मंत्री ने पूछा कि ग्राम विकास अधिकारी कौन है. लोगों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी 10 दिन पहले ही नया आया है. इस पर मंत्री ने कहा कि पहले वाले ग्राम विकास अधिकारी से बात कराओ. इस पर ग्रामीणों ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी महावीर से फोन पर बात कराई. मंत्री जी ने पूछा कि अभी कहां पर स्थापित हो, तो ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि लटूरी ग्राम पंचायत में पदस्थापित हूं. मंत्री दिलावर ने कहा कि तुम्हारी बहुत शिकायत है. तुम सफाई नहीं करते हो. लटूरी में भी सफाई नहीं हो रही है. तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा.
 

मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों को कहा कि मेरा मोबाइल नंबर लिख लो. ग्राम विकास अधिकारी को फोन करके रोज गांव में झाड़ू लगाने और कचरा उठाने के लिए बोलो. ग्राम विकास अधिकारी झाड़ू नहीं लगवाए तो मेरे नंबर पर फोन करके उसकी बात करा देना.

एक पंचायत को सफाई के लिए 1 लाख रुपये

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार हर महीने एक लाख रुपए आपकी पंचायत में सफाई करने के लिए देती है. फिर भी ये सफाई नहीं करवा रहे है. इनको फोन करके बुलाओ और रोज सफाई करवाओ, नहीं करे तो मुझे बताओ में इनको ठीक कर दूंगा.

इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने खंड विकास अधिकारी सांगोद कौशलेंद्र सिंह को फोन कर कहा कि मेरे कहने के बाद भी आपके क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही. ग्राम पंचायत श्यामपूरा के सरपंच,ग्राम विकास विकास अधिकारी महावीर जो वर्तमान में लटूरी में लगा हुआ तथा सफाई ठेका फर्म के खिलाफ कार्रवाई करो और रिपोर्ट बना कर मेरे पास भेजो.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में होंगे BPL और गरीबी मुक्त गांव, 4 लाख युवाओं को देकर रहेंगे नौकरी- सीएम भजनलाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close