जैसलमेर पहुंचा उम्मीदों का पहला विमान, एयरपोर्ट पर लौटी रौनक, दिल्ली-मुंबई के लिए इंडिगो ने शुरू की फ्लाइट

जैसलमेर आए एक ट्रेवल एजेंट ने बताया कि जैसलमेर से हवाई सेवा मुंबई और दिल्ली हवाई सेवा से जुड़ी है, जिससे अब देश के अन्य जगह जाने के लिए हवाई कनेक्टिविटी मिल जायेगी. इससे देश के अन्य जगह से जैसलमेर घूमने आने वाले लोगो के समय की बचत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैसलमेर एयरपोर्ट पर लौटी रौनक.

Rajasthan News: जैसलमेर का सिविल एयरपोर्ट एक बार फिर यात्रियों से गुलजार हो गया. 6 महीने से सुना पड़े सिविल एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर 2024 से इंडिगो एयरलाइन्स ने दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई सेवाओं का आगाज किया. स्वर्णनगरी जैसलमेर अब एक बार फिर से देश के दिल यानी दिल्ली और सपनों की नगरी मायानगरी मुंबई से फिर जुड़ गया है. इससे पहले इंडिगो द्वारा जारी शेड्यूल में दिल्ली व मुंबई के अलावा जयपुर के लिए भी टाइम्फ्रेम जारी किया गया है, जो कि 27 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. सपनों का विमान जैसलमेर की धरा पर आज उतरा जैसलमेर एयरपोर्ट पर फिर से रौनक छा गई.

पहली फ्लाइट से आए 78 मेहमान

आज सबसे पहले 11.05 बजे विमान मुंबई से जैसलमेर आना था, जो कि निर्धारित समय से 30-35 मिनट पहले ही जैसलमेर पहुंच गया. इस 180 सीटर विमान 78 यात्रियों को लेकर जैसलमेर की धरा पर उतरा. वहीं 50 यात्रियों को लेकर विमान मुंबई के लिए रवाना हुआ. उसके बाद दोपहर 1 बजे दिल्ली से 81 यात्री आए, 77 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. जैसलमेर पहुंचते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों का स्वागत किया. हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन जगत में खुशी की लहर छा गई.

Advertisement

घूमने के लिए मिलेगा ज्यादा समय

जैसलमेर आए एक ट्रेवल एजेंट ने बताया कि जैसलमेर से हवाई सेवा मुंबई और दिल्ली हवाई सेवा से जुड़ी है, जिससे अब देश के अन्य जगह जाने के लिए हवाई कनेक्टिविटी मिल जायेगी, जिससे देश के अन्य जगह से जैसलमेर घूमने आने वाले लोगो के समय की बचत होगी. वहीं जैसलमेर आए सैलानियों ने बताया कि फ्लाइट शुरू होने से समय की बचत हुई है, जिससे जैसलमेर घूमने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा.

Advertisement
जैसलमेर के पर्यटन को फायदा

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीना ने बताया, 'जैसलमेर में विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो एयरलाइंस को हवाई सेवाओं की अप्रूवल मिली है. इसके तहत 1 अक्टूबर, मंगलवार से जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर और जैसलमेर-मुंबई-जैसलमेर के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत हो गई है. इस दौरान दिल्ली व मुंबई से एयरबस उड़ान भरी, जिसकी यात्री क्षमता 180 प्लस है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के जैसलमेर आने व जाने की सुविधा मिलेगी. इससे जैसलमेर के पर्यटन को काफी फायदा होगा. 180 विमान के लिए हमने सिविल एयरपोर्ट पर काफी तैयारियां की हैं, ताकि पैसेंजर को ज्यादा सुविधा मिले.' वहीं अब जल्द ही जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. हालांकि अहमदाबाद को लेकर इंडिगो का कहना है कि ऑपरेशनल कारणों के चलते अभी अहमदाबाद से फ्लाइट नही शुरू हो पाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- उदयपुर में 'आदमखोर' तेंदुए को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी, वन विभाग ने रखीं 3 शर्तें