Rajasthan Politics: राजस्थान में इंदिरा रसोई के अनुदान पर गरमाई सियासत, CM शर्मा से गहलोत बोले- 'गरीब की इस योजना पर...'

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर इंदिरा रसोई संचालकों का अनुदान 3 महीने से रोककर रखने का आरोप लगाया है. साथी ही उन्होंने कहा है कि सरकार ने थालियों की संख्या भी आधी करवा दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होने के लिए धौलपुर रवाना हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी एक X पोस्ट से राजस्थान की सियासत में खलबली मचा दी है. उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) पर हमला बोलते हुए इंदिरा रसोई संचालकों का अनुदान 3 महीने से न देने का आरोप लगाया है और थालियों की संख्या भी पहले ही तुलना में आधी करने की बात कही है.

'थालियों की संख्या पहले की तुलना में आधी'

गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''प्रदेश में 'कोई भूखा ना सोये' की भावना से हमारी सरकार ने पहले शहरी इलाकों में एवं बाद में ग्रामीण कस्बों में 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana) शुरू की थी. इस योजना में हमारी सरकार 17 रुपए प्रति थाली अनुदान देती थी, जिससे गरीबों को सस्ता, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके. नई सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया परंतु तमाम रसोई संचालकों ने बताया है कि नई सरकार ने 3 महीने से अनुदान नहीं दिया है एवं थालियों की संख्या भी पहले की तुलना में आधी कर दी है. इससे गरीबों को तकलीफ हो रही है. पब्लिक और मीडिया के माध्यम से आ रहा ऐसा फीडबैक चिंताजनक है. मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि गरीबों के हित की इस योजना पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत किया जाए एवं रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए.''

Advertisement
Advertisement

जनवरी में बदल गया था योजना का नाम

बताते चलें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने के बाद जरूरतमंदों के लिए चल रही इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना (Shri Annapurna Rasoi Yojana) कर दिया था. सरकार ने बताया था कि इस योजना के तहत मिलने वाली थाली की कुल लागत 30 रुपये है, जिसमें से 22 रुपये सरकार ही ओर से अनुदान होगा. लाभार्थियों को पहले की तरह 8 रुपये में ही थाली मिलेगी. इतना ही नहीं, योजना के लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थालियों में मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार करते हुए मेन्यू में चपाती, दाल, सब्जी, चावल, मिलेट्स और खिचड़ी आदि के साथ अचार भी शामिल करने का फैसला लिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान, बाबा बालकनाथ समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी