विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Politics: राजस्थान में इंदिरा रसोई के अनुदान पर गरमाई सियासत, CM शर्मा से गहलोत बोले- 'गरीब की इस योजना पर...'

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर इंदिरा रसोई संचालकों का अनुदान 3 महीने से रोककर रखने का आरोप लगाया है. साथी ही उन्होंने कहा है कि सरकार ने थालियों की संख्या भी आधी करवा दी हैं.

Rajasthan Politics: राजस्थान में इंदिरा रसोई के अनुदान पर गरमाई सियासत, CM शर्मा से गहलोत बोले- 'गरीब की इस योजना पर...'
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होने के लिए धौलपुर रवाना हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी एक X पोस्ट से राजस्थान की सियासत में खलबली मचा दी है. उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) पर हमला बोलते हुए इंदिरा रसोई संचालकों का अनुदान 3 महीने से न देने का आरोप लगाया है और थालियों की संख्या भी पहले ही तुलना में आधी करने की बात कही है.

'थालियों की संख्या पहले की तुलना में आधी'

गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''प्रदेश में 'कोई भूखा ना सोये' की भावना से हमारी सरकार ने पहले शहरी इलाकों में एवं बाद में ग्रामीण कस्बों में 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana) शुरू की थी. इस योजना में हमारी सरकार 17 रुपए प्रति थाली अनुदान देती थी, जिससे गरीबों को सस्ता, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके. नई सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया परंतु तमाम रसोई संचालकों ने बताया है कि नई सरकार ने 3 महीने से अनुदान नहीं दिया है एवं थालियों की संख्या भी पहले की तुलना में आधी कर दी है. इससे गरीबों को तकलीफ हो रही है. पब्लिक और मीडिया के माध्यम से आ रहा ऐसा फीडबैक चिंताजनक है. मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि गरीबों के हित की इस योजना पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत किया जाए एवं रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए.''

जनवरी में बदल गया था योजना का नाम

बताते चलें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने के बाद जरूरतमंदों के लिए चल रही इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना (Shri Annapurna Rasoi Yojana) कर दिया था. सरकार ने बताया था कि इस योजना के तहत मिलने वाली थाली की कुल लागत 30 रुपये है, जिसमें से 22 रुपये सरकार ही ओर से अनुदान होगा. लाभार्थियों को पहले की तरह 8 रुपये में ही थाली मिलेगी. इतना ही नहीं, योजना के लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थालियों में मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार करते हुए मेन्यू में चपाती, दाल, सब्जी, चावल, मिलेट्स और खिचड़ी आदि के साथ अचार भी शामिल करने का फैसला लिया गया था.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान, बाबा बालकनाथ समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, 3 पाकिस्तानी भाई-बहनों को मिला भारत में वोट डालने का अधिकार
Rajasthan Politics: राजस्थान में इंदिरा रसोई के अनुदान पर गरमाई सियासत, CM शर्मा से गहलोत बोले- 'गरीब की इस योजना पर...'
Land sold fraudulently to two people twice! Case registered against five people including Tehsildar
Next Article
Rajasthan: तहसीलदार से मिलीभगत कर दो बार बेच दी एक ही जमीन! पुलिस ने तहसीलदार समेत पांच लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
Close
;