Rajasthan: भारत - पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, पहले ड्रोन से भेजता था हेरोइन और अब भेज रहा हथियार

Rajasthan News: पाकिस्तान लंबे समय से भारत-पाक सीमा पर लगातार हेरोइन की तस्करी कर रहा है, लेकिन अब वह इससे दो कदम आगे निकल गया है. हाल ही में बीएसएफ ने सीमा पर हथियार जब्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियार

Sri Ganga Nagar News: पिछले काफी समय से पाकिस्तान लगातार भारत में हेरोइन की तस्करी कर रहा है. लेकिन अब हेरोइन के साथ-साथ हथियार भी भेजे जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक संकेत है. ताजा मामला दो दिन पहले करनपुर सेक्टर की शेखसरपाल पोस्ट के पास का है, जहां पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार भेजे गए.

पीले रंग के पैकेट में भेजे गए हथियार 

श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के करणपुर सेक्टर में शेखसरपाल पोस्ट के पास ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी तस्करों ने एक पैकेट गिराया था. जिसमें दो पिस्तौल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए. उन्होंने आगे बताया कि बीएसएफ ने इन हथियारों को पुलिस को सौंप दिया है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. ये हथियार एक पीले रंग के पैकेट में थे, जिस पर पीले और सफेद रंग का प्लास्टिक टेप चिपका हुआ था. इस पैकेट में एक छोटा बल्ब भी लगा हुआ था. जब यह पैकेट बरामद हुआ तो बीएसएफ को शक हुआ कि इसमें हेरोइन है, लेकिन पैकेट खोलने पर इसके अंदर हथियार मिले.

Advertisement

पिछले साल भी बरामद हुआ था एक पिस्टल 

पिछले साल भी श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक पिस्तौल बरामद हुई थी. जो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई थी और अब फिर से हथियार बरामद हुए हैं जो बेहद खतरनाक मसला है. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. श्रीगंगानगर के पड़ोसी राज्य पंजाब में कई गैंगस्टर हावी हैं और ऐसे में इस तरह के हथियारों की तस्करी बेहद गंभीर मसला है. संभवत: इन हथियारों से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: दिसंबर की शुरुआत में कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहें राजस्थानी, 7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंचा माउंट आबू का पारा

Advertisement
Topics mentioned in this article