Sri Ganga Nagar News: पिछले काफी समय से पाकिस्तान लगातार भारत में हेरोइन की तस्करी कर रहा है. लेकिन अब हेरोइन के साथ-साथ हथियार भी भेजे जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक संकेत है. ताजा मामला दो दिन पहले करनपुर सेक्टर की शेखसरपाल पोस्ट के पास का है, जहां पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार भेजे गए.
पीले रंग के पैकेट में भेजे गए हथियार
श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के करणपुर सेक्टर में शेखसरपाल पोस्ट के पास ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी तस्करों ने एक पैकेट गिराया था. जिसमें दो पिस्तौल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए. उन्होंने आगे बताया कि बीएसएफ ने इन हथियारों को पुलिस को सौंप दिया है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. ये हथियार एक पीले रंग के पैकेट में थे, जिस पर पीले और सफेद रंग का प्लास्टिक टेप चिपका हुआ था. इस पैकेट में एक छोटा बल्ब भी लगा हुआ था. जब यह पैकेट बरामद हुआ तो बीएसएफ को शक हुआ कि इसमें हेरोइन है, लेकिन पैकेट खोलने पर इसके अंदर हथियार मिले.
पिछले साल भी बरामद हुआ था एक पिस्टल
पिछले साल भी श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक पिस्तौल बरामद हुई थी. जो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई थी और अब फिर से हथियार बरामद हुए हैं जो बेहद खतरनाक मसला है. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. श्रीगंगानगर के पड़ोसी राज्य पंजाब में कई गैंगस्टर हावी हैं और ऐसे में इस तरह के हथियारों की तस्करी बेहद गंभीर मसला है. संभवत: इन हथियारों से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है.