Rajasthan: मिस यू पापा नहीं पहुंच पाऊंगा... पिता की मौत पर छलका जवान का दर्द, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के चाकसू क्षेत्र के एक सेना के जवान ने अपने पिता की मृत्यु के समय भी अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जवान का पिता की मौत पर छलका दर्द

Jaipur News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच जब बात देश सेवा की आती है तो राष्ट्रहित सर्वोपरि हो जाता है. जिसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता है, जो कर्तव्य, त्याग और देशभक्ति की पराकाष्ठा को दर्शाता है. ऐसा ही एक मार्मिक मामला जयपुर ग्रामीण के चाकसू इलाके से सामने आया है.

 भारतीय सेना में सेवारत हैं राजाराम धनकड़ 

क्षेत्र के कादेड़ा ग्राम पंचायत के बंधा की ढाणी निवासी सेना के जवान राजाराम धनकड़ ने अपने पिता के निधन पर भी कर्तव्य को प्राथमिकता दी. और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. राजाराम धनकड़ भारतीय सेना में सेवारत हैं और वर्तमान में भारत-पाक सीमा पर तैनात हैं.

Advertisement

पिता की मौत, अंतिम समय में न पहुंच पाने का दर्द

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों और सेना के सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसी बीच जवान राजाराम के पिता का उनके गांव ढूंसरी में आकस्मिक निधन हो गया. हालात ऐसे थे कि एक बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका. क्योंकि इस समय राजाराम को छुट्टी मिलना संभव नहीं था. ऐसे में उन्होंने वर्चुअल माध्यम से अपने पिता को नम आंखों से विदाई दी.

Advertisement

गर्व से भरी हुई है परिवार की आंखें

फौजी बेटे की गैर मौजूदगी में भी परिजनों की आंखें गर्व से भरी हुई थीं, क्योंकि वह इस समय मातृभूमि की सेवा में जुटा हुआ है. इस पूरी घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक रामअवतार बैरवा ने राजाराम से फोन पर बात की और उनके बलिदान को नमन करते हुए कहा, "राजाराम जैसे सैनिक भारत माता के सच्चे सपूत हैं, जिन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्य से ऊपर व्यक्तिगत कष्ट को नहीं रखा। चाकसू को ऐसे सपूत पर गर्व है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Pakistan Attack LIVE: भारतीय कार्रवाई में पांच आतंकी ढेर, जनाजे में पाक सेना के आला अधिकारी रहे थे मौजूद