24 घंटे मोबाइल फोन को रखे ऑन, बुलावे पर बिना देरी पहुंचे.... कोटा में चिकित्सा सेवाएं हाई अलर्ट पर

Hospital On Alert Mode: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी हालातों से निपटने की तैयारी तेज हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोटा में चिकित्सा सेवाओं को हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
High alert on kota hispital

Hospital On Alert Mode: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.  युद्ध जैसे हालात के चलते पिछले लगभग 18 घंटों से चल रहे भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. राज्य और केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. इस तनाव के चलते होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.  एहतियातन सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. देश के सीमावर्ती इलाकों में निगरानी के साथ ही आपातकालीन सेवाओं को भी हाई अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

हाई अलर्ट मोड पर चिकित्सा सेवाएं

दरअसल इस समय एलओसी ( LOC) पर तनाव को देखते हुए देश के 244 शहरों को अति संवेदनशील माना गया था. हाड़ौती का कोटा भी इस सूची में शामिल किया गया है.इसे ध्यान में रखते हुए इस बीच स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद चिकित्सा सेवाओं को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिसके तहत चिकित्सा कर्मियों में शामिल डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. इन सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखें ताकि जब उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जाए तो वे तुरंत प्रभाव से उपस्थित हो सकें.

Advertisement

 आपातकालीन स्थितियों  निपटने के लिए तैयार अस्पताल

 इसी को ध्यान में रखते हुए कोटा के एमबीएस अस्पताल में सभी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यवस्था की जा रही है. अस्पताल के सभी वार्डों में पांच-पांच अतिरिक्त बेड रखे गए हैं, ताकि एमरजेंसी स्थिति में इन बेड का उपयोग किया जा सके. अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू में 20 बेड रिजर्व रखे हैं. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन और दवा, ब्लड बैंक की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: India Pakistan News LIVE Updates: पाकिस्तान से तनाव के बीच दिल्ली में सभी मंत्रालयों की हो रही है बैठक

Advertisement

वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article