धीरेंद्र शास्त्री की शादी के सवाल पर कुमार विश्वास का बड़ा बयान, कहा- अब बाबा बागेश्वर का नंबर है...

यपुर के ताज आमेर होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी थी. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास समेत कई वीवीआईपी लोग पहुंचे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर लंबे समय से सवाल हो रहे हैं. कभी सवाल हो रहा है कि कब शादी करेंगे तो कभी किससे शादी करने को लेकर सवाल होते रहे हैं. एक समय तो धीरेंद्र शास्त्री का नाम तो जया किशोरी के साथ भी जोड़ा गया. हालांकि, बाद में दोनों ने खंडन किया. धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर तमाम सवाल जवाब के बीच कवि और कथावाचक कुमार विश्वास ने बड़ा बयान दिया है. जयपुर में कुमार विश्वास ने बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की शादी के सवाल पर मजाकिया लहजे बड़ी बात कह दी है, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है.

ताज आमेर होटल में हुई इंद्रेश की शादी

दरअसल, गुरुवार को पिंक सिटी जयपुर के ताज आमेर होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी थी. होटल के जयगढ़ लॉन में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बने पारंपरिक मंडप में वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच इंद्रेश और शिप्रा ने सात फेरे लिए. इंद्रेश की शादी में धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास समेत कई वीवीआईपी लोग पहुंचे हैं. 

मंडप में दूल्हे इंद्रेश उपाध्याय के पीछे बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बैठे हुए नजर आए. जयपुर पहुंचने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जाएंगे और गीता पाठ करेंगे. बंगाल जाने के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि बंगाल भी भारत का हिस्सा ही है, तो ऐसे में वह बंगाल भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह कोई देशद्रोही नहीं बल्कि सनातनी हैं. ऐसे में बंगाल जाने से क्या परहेज हो सकता है? 

धीरेंद्र शास्त्री की शादी पर क्या बोले कुमार विश्वास

वहीं, कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के विवाह में शामिल होने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कवि कुमार विश्वास भी पहुंचे. इस मौके पर कुमार विश्वास से बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के विवाह को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि अब इनका ही नंबर है. कुमार विश्वास ने कहा कि देखिए कैसे उत्साहित हो रहे हैं, गोविंद की नगरी में आकर.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Indresh Upadhyay Marriage: 101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा संग लिए 7 फेरे, देखें खास पल

Rajasthan: कड़ाके की ठंड में तालाब किनारे कार्टून में पड़ी थी नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुन महिला गई पास और फिर...

Advertisement