अलवर के खेड़ली कस्बे से नदबई की ओर जाने वाले आगरा-बांदीकुई रेलवे मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर दूर अज्ञात लोगों ने गुरुवार की रात इंटरसिटी खुजराहों एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके. पत्थर फेंके से एसी कोच का एक शीशा टूट गया. इंटरसिटी के जयपुर पहुंचने के बाद कंट्रोल रूम् से रात करीब साढ़े दस बजे खेड़ली रेलवे स्टेशन पर पथराव की सूचना दी गई.
सीमेंट के फेसिंग ब्लॉक पटरी पर रखे
खेड़ली आरपीएफ पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं इसी स्थान पर मालगाड़ी को डी-रेल करने का भी प्रयास बदमाशों ने किया. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पटरी पर सीमेंट के फेसिंग ब्लॉक पटरी पर रख दिए. इस दौरान यहां रात को गुजर रही एक मालगाड़ी के नीचे सीमेंट के ब्लॉक फंस गए. इस दौरान मालगाड़ी रुकी रही.
20 मिनट बाद मालगाड़ी को रवाना किया
सूचना के बाद पुलिस और RPF के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पटरी पर पड़े सीमेंटेड फेसिंग के टुकड़ों को हटाया गया. करीब 20 मिनट बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, आगरा-बांदीकुई चल रहे डबल लाइन के काम को लेकर भूमि समतलीकरण का कार्य चल रहा है, जिसको लेकर रेलवे भूमि के किनारे सीमेंटेड पोल के साथ तारबंदी की गयी थी, लेकिन यह तारबंदी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
ट्रेन से टकराते ही पत्थर टूटकर बिखर गए
क्षतिग्रस्त तारबंदी में से बदमाशों ने सीमेंटेड ब्लॉक उठाकर पटरी पर रख दिए. गनीमत रही कि सीमेंट के ये ब्लॉक पोल पुराने और जर्जर थे, इस वजह से मालगाड़ी से टकराने पर चूर-चूर हो गये. अन्यथा मालगाड़ी के डी-रेल होने की संभावना थी. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मथुरा रात्रि के दौरान ही मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आगरा भी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोल्डवेव से लुढ़का पारा, तापमान 1 डिग्री से नीचे जाने की संभावना