विज्ञापन

राजस्‍थान में कोल्‍डवेव से लुढ़का पारा, तापमान 1 ड‍िग्री से नीचे जाने की संभावना

उत्‍तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्‍थान में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सीकर, चूरू और जयपुर सह‍ित कई शहरों में सीजन की सबसे अधिक ठंड र‍िकॉर्ड हुई.

राजस्‍थान में कोल्‍डवेव से लुढ़का पारा, तापमान 1 ड‍िग्री से नीचे जाने की संभावना
राजस्थान का मौसम. (फाइल फोटो)

राजसथान में ठंडी हवाओं से पारा लुढ़क गया है. ठंड से राजस्‍थान के लोग बेहाल हैं. अगले दो सप्ताह में बार‍िश की संभावना है. अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. पहले सप्ताह के दौरान राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे की संभावना है और अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक रहने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

शीतलहर की संभावना 

राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान समान्य से 2-3 डिग्री नीचे दर्ज होने और 5-6 दिसम्बर को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर (COLDWAVE) की संभावना है. राज्य के शेष भागों में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य के आस पास दर्ज होने की संभावना है. दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है.

सीकर में 1°C पहुंचा तापमान 

फतेहपुर में तापमान 1.9°C और सीकर में 1°C तक पहुंच गया. कई इलाकों में पाला पड़ने की आशंका बनी हुई है. सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30°C से नीचे रिकॉर्ड हुआ और सिरोही सबसे ठंडा जिला रहा. राज्य की हवा भी खराब स्थिति में है. श्रीगंगानगर 459 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. शेखावाटी में शीतलहर के आसार हैं.

राजस्थान की हवा में थोड़ा सुधार  

राजस्‍थान की हवा की स्‍थ‍ित‍ि में थोड़ा सुधार हुआ है. यहां औसत AQI 171 र‍िकॉर्ड की गई है. हवा की अस्‍वस्‍थ स्‍थ‍ित‍ि मानी जाती है. गंगानगर में सबसे अध‍िक AQI 459 गंगानगर में दर्ज की गई है. यह हवा की खतरनाक स्थिति है. इसके अलावा चूरू में 300, अलवर में 210, भिवाड़ी में 266 AQI दर्ज की गई है. भरतपुर और भीलवाड़ा में 165, चित्तौड़गढ़ में 162, दौसा में 178, जयपुर में 174, कोटा में 155, सीकर में 173 और टोंक में 172 AQI दर्ज की गई. वहीं हवा की सबसे अच्छी स्थिति माउंट आबू में रही, यहां 124 AQI दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: पचपदरा रिफाइनरी पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, गहलोत के आरोप पर राठौड़ ने कहा आप कैसे भूल गए 2013...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close