RR vs GT: राजस्‍थान रॉयल्‍स का गुजरात टाइटन्‍स से अहमदाबाद में मुकाबला आज, जानें क‍िसका पलड़ा भारी 

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Pitch Report: गुजरात टाइटंस (GT) ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज (बुधवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी.

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Preview: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज (बुधवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी.  यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा.  तीन जीत के साथ GT अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि दो जीत के साथ RR सातवें स्थान पर काबिज है.  

RR ने दो मैचों में जीत दर्ज की 

राजस्थान रॉयल्स को सीजन की शुरुआत में दो लगातार हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दो मैच जीते.  वहीं, GT ने पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की. 

प‍िच बल्‍लेबाजों के ल‍िए अनुकूल 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, जिससे बड़े स्कोर बनते हैं. यह ग्राउंड हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए प्रसिद्ध है. मौजूदा सीजन में यहां अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों हाई-स्कोरिंग रहे हैं. 

हाईस्‍कोर‍िंग प‍िच 

IPL 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 243/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 232/5 रन ही बना सकी थी.  वहीं, 9वें मुकाबले में GT ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 196/8 रन बनाए थे और मुंबई को 160/6 पर रोकते हुए 36 रन से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

गुजरात टाइटंस टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु. 

राजस्थान रॉयल्स टीम

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, फज़लहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से मांगा पाई-पाई का हिसाब, कांग्रेस नेता बोले- 'पूर्व CM इतनी मजबूर...'