IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न में राजस्थान (Rajasthan) के खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी खेल रहे हैं. लेकिन, इस बार भी वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ नहीं खेल रहे. रवि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम में हैं. वह वर्ष 2022 से लखनऊ के साथ खेल रहे हैं और लखनऊ के साथ ये उनका चौथा आईपीएल सीज़न है. बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर जिले के बिरामी गांव के रहने वाले हैं. वो लखनऊ के एक भरोसेमंद लेग स्पिनर हैं. उनकी छवि एक गेम चेंजर गेंदबाज़ की है. एलएसजी ने वर्ष 2025 के सीज़ के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
आईपीएल में शुरुआत पंजाब के साथ
बिश्नोई लखनऊ की टीम में शामिल होने से पहले पंजाब किंग्स इलेवन के लिए खेलते थे. रवि बिश्नोई ने वर्ष 2020 में अंडर-19 में वर्ल्ड कप में अपने शानदार खेल से आईपीएल टीमों का ध्यान खींचा था. वर्ष 2020 में पंजाब किंग्स इलेवन ने उन्हें पहली बार 2 करोड़ रुपये में टीम के लिए साइन किया. ऋषभ पंत उनके पहले शिकार बने थे. बिश्नोई ने अपने पहले सीज़न में 12 विकेट लिए.
रवि बिश्नोई ने पहले मैच में दो विकेट लिए
Photo Credit: PTI
पहला मैच दिल्ली के खिलाफ
इस बार आईपीएल में बिश्नोई की टीम ने पहला मैच डेल्ही कैपिटल्स के खिलाफ़ खेला. 24 मार्च को विशाखापत्तनम में हुए मैच में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से हरा दिया.
रवि बिश्नोई के लिए आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जहां बल्लेबाज़ी में वो बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, वहीं गेंदबाज़ी में वो अपनी टीम के सबसे महंगे बोलर साबित हुए. बिश्नोई ने इस मैच में 4 ओवर में 53 रन दिए. उन्हें दो विकेट मिले.
डेल्ही कैपिटल्स का अगला मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ होगा. रवि बिश्नोई ने भारत की ओर से 42 टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने 42 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL-2025: गुवाहाटी में आज कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगा राजस्थान रॉयल्स, पहली जीत के लिए उतरेंगी दोनो टीमें