विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

IPL-2025: गुवाहाटी में आज कोलकाता नाइटराइडर्स से भ‍िड़ेगा राजस्‍थान रॉयल्स, पहली जीत के ल‍िए उतरेंगी दोनो टीमें  

IPL-2025: राजस्थान रॉयल को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने 44 रनों से मात दी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स भी पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 7 विकेट से हार गई थी. 

IPL-2025: गुवाहाटी में आज कोलकाता नाइटराइडर्स से भ‍िड़ेगा राजस्‍थान रॉयल्स, पहली जीत के ल‍िए उतरेंगी दोनो टीमें  
राजस्‍थान रॉयल्‍स और केकेआर के बीच आज गुहावटी में खेला जाएगा. केकेआर के अज‍िंक्‍य रहाणे और राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान र‍ियान पराग आमने-सामनेहोंगे.

IPL-2025: आईपीएल 2025 का छठा मैच आज (26 मार्च) गुवाहाटी में खेला जाएगा.  राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक संघर्ष करती दिखी हैं, और इस मुकाबले में किसी एक टीम का जीत का खाता खुलना तय है.  केकेआर और राजस्थान दोनों ने अपने पहले मैचों में हार का सामना किया है.  गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं, लेकिन गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है, खासकर ओस के प्रभाव के चलते. 

रजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी कमजोर दि‍खी 

रजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी भी पिछले मैच में कमजोर दिखी थी. जोफ्रा आर्चर जैसे मुख्य तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स के खिलाफ चार ओवर में 76 रन लुटाए थे, जबकि फजल हक फारूकी और महेश थीक्षाना भी अपनी टीम के लिए कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाए थे. राजस्थान को इस मैच में अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है, खासकर उनके प्रमुख गेंदबाजों को विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की आवश्यकता है. 

केकेआर प‍ि‍छले में मैच में अच्‍छा प्रर्शन नहीं कर पाई 

केकेआर की टीम ने अपने पहले मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में निराशाजनक प्रदर्शन किया.  सुनील नरेन को छोड़कर, केकेआर का कोई गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका.  वरुण चक्रवर्ती, जो एक अच्छे स्पिनर माने जाते हैं, उन्हें भी ईडन गार्डन्स की पिच पर संघर्ष करते देखा गया, जहां फिल साल्ट और विराट कोहली ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए.  ऐसे में केकेआर को उम्मीद है कि चक्रवर्ती गुवाहाटी की पिच पर अपनी लय पकड़ने में सफल होंगे.  साथ ही, तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया की फिटनेस पर भी निगाहें रहेंगी, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं.  अगर वह फिट होते हैं, तो स्पेंसर जॉनसन की जगह उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. 

दोनों टीमें बराबर-बराबर जीत दर्ज की 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के अब तक के 30 मुकाबलों में से 14-14 जीत दोनों टीमों के नाम रही है, जबकि पिछले चार मुकाबलों में दो मैच बेनतीजा रहे हैं. 

दोनों टीमों की स्क्वॉड:

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस सप्ताह राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी दो तगड़ी टीम से चुनौती, जानें कब-कहां और किससे?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close