IPL 2025: संजू सैमसन या ध्रुव जुरेल? राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में कौन होगा विकेटकीपर

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स (RR) 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन की शुरुआत करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजू सैमसन ने प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपिंग नहीं की (File तस्वीर)
@IamSanjuSamson

Rajasthan Royals: आईपीएल (IPL) शुरू होने में बस चार दिन रह गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीज़न की शुरुआत कोलकाता के इडेन गार्डन्स में 22 मार्च को होगी. पहले मैच में पिछली आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. राजस्थान रॉयल्स (RR) 23 मार्च को अपने पहले मैच में हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही है. टीम ने सोमवार (17 मार्च) को स्टेडियम में 5 हज़ार से ज़्यादा क्रिकेट प्रशंसकों की मौजूदगी में प्रैक्टिस की.

राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन भी मैदान में आए, लेकिन उन्होंने बैटिंग और विकेटकीपिंग नहीं की. इससे ऐसा लगता है कि वह अभी भी अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं. 

संजू सैमसन को लगी थी चोट 

संजू सैमसन को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. मैच में बल्लेबाज़ी करते समय जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू सैमसन की उंगली पर लग गई थी. चोट लगने के बाद इस मैच में उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. इसके बाद पिछले कुछ समय से सैमसन बेंगलुरू में चोट का इलाज करवा रहे थे जहां उनके अंगूठे की सर्जरी हुई.

ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उबर रहे थे. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह 23 मार्च को पहले मैच में विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. ऐसे में, अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल स्टंप के पीछे विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के मार्च में होने वाले मैच

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन की शुरुआत करेगी. इसके बाद राजस्थान की टीम 26 मार्च को पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी. ये दोनों ही मैच गुवाहाटी में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-: