
Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) शुरु होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. आईपीएल (IPL) का 18वां सीज़न 22 मार्च से शुरू होगा. पहले मैच में कोलकाता के इडेन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके अगले दिन 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मैच खेलेगी. कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान टीम हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से टकराएगी.
यह सीज़न राजस्थान रॉयल्स के लिए ख़ास बन गया है क्योंकि लंबे समय बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की टीम में वापसी हुई है. और वह अब टीम के हेड कोच हैं. द्रविड़ ने IPL के 2012 और 2013 के सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.
राहुल द्रविड़ ने जब संजू सैमसन को चुना था
मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ के साथ अपने जुड़ाव को लेकर बात की है. संजू सैमस ने बताया कि पहली बार 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने का मौका उन्हें राहुल द्रविड़ ने ही दिया था. उन्होंने JioHotstar पर एक इंटरव्यू में कहा," मेरे पहले सीज़न में राहुल सर ने ट्रायल के दौरान मुझे देखा था. तब वो टीम के कप्तान थे और युवा प्रतिभाओं की तलाश कर रहे थे. उन्होंने ट्रायल में मुझे देखा, इसके बाद वो मेरे पास आए और कहा, 'क्या तुम मेरी टीम के लिए खेल सकते हो?'"
संजू सैमसन के पहले IPL के 11 साल बाद, अब राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं, और संजू कप्तान. संजू ने कहा," आज, यह सब कितना अवास्तविक लगता है. अब मैं कप्तान हूँ, और राहुल सर इतने वर्षों बाद टीम को कोचिंग देने वापस आए हैं. वह हमेशा राजस्थान रॉयल्स परिवार का हिस्सा थे, और हम सब उनके वापस आने के लिए आभारी हैं."
राहुल द्रविड़ एक समर्पित कोच, समर्पित खिलाड़ी
संजू ने बतौर कोच राहुल द्रविड़ के नज़रिए और उनके समर्पण का भी जिक्र किया. सैमसन ने कोचिंग के दौरान द्रविड़ को देखने की एक घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, " मैं पिछले महीने नागपुर में उनके साथ था और मैंने देखा कि वह खेल से किस कदर जुड़े रहते हैं.वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, गर्मी की परवाह किए बिना बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते और गेंदबाजों को गेंदबाजी करते देखते रहे, उनसे बातचीत करते रहे, रणनीति पर चर्चा करते रहे. वह टीम के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, ए से जेड तक. यह एक ऐसी बात है जिसे मैं भी सीखना चाहता हूं - कि बेहतर तरीके से तैयारी कैसे करें. तैयारी उनके व्यक्तित्व का एक अहम हिस्सा है."
संजू सैमसन ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी के दिनों को भी याद किया और कहा कि वो शानदार कप्तान थे. उन्होंने कहा,"जब वे कप्तान थे, तो उन्होंने कभी भी कोई भी प्रैक्टिस सेशन नहीं छोड़ा. मैंने बड़े करीब से देखा कि वो ड्रेसिंग रूम में वे युवा खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार करते थे, सीनियर्स से कैसे बात करते थे, टीम मीटिंग कैसे करते थे और नए खिलाड़ियों का स्वागत कैसे करते थे. ये सभी छोटी लेकिन अहम चीजें थीं जिसने नेतृत्व के बारे में मेरी समझ को विकसित किया."
ये भी पढ़ें-: IPL-2025: बैसाखी से मैदान पर आए राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स की टीम को दी ट्रेनिंग - देखें Video