
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम इस महीने से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मैदान में उतर चुकी है. सीजन से पहले टीम ने जयपुर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस ट्रेनिंग में एक अलग ही रूप में नज़र आए. द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ट्रेनिंग के लिए बैसाखी पर आए. राजस्थान रॉयल्स ने इस ट्रेनिंग का एक वीडियो गुरुवार (13 मार्च) को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में दिखता है कि राहुल द्रविड़ एक गोल्फ़ कार्ट से ग्राउंड पहुंचते हैं. इसके बाद वह नीचे उतरकर बैसाखियों का सहारा लेते हैं. उनके बायां पैर मेडिकल वॉकिंग बूट में था. लेकिन इसके बावजूद द्रविड़ ग्राउंड पर रहे और ट्रेनिंग में हिस्सा लिया.
द्रविड़ ने ग्राउंड पर खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. साथ ही उन्होंने टीम के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल से बातें कीं और उन्हें बैटिंग टिप दी. द्रविड़ ने युवा खिलाड़ी रियान पराग के साथ भी वक्त बिताया.
💗➡️🏡 pic.twitter.com/kdmckJn4bz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 13, 2025
कैसे लगी थी राहुल द्रविड़ को चोट
राहुल द्रविड़ को चोट लगने के बारे में राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही जानकारी दे दी थी. टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा था,"हेड कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी, वो ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में साथ रहेंगे."
Head Coach Rahul Dravid, who picked up an injury while playing Cricket in Bangalore, is recovering well and will join us today in Jaipur 💗 pic.twitter.com/TW37tV5Isj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 12, 2025
पिछले सप्ताह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के एक स्थानीय मैच में राहुल द्रविड़ का बाएं पैर का मसल खिंच गया था. मैच में दो गेंद खेलने के बाद ही उन्हें पैर में खिंचाव महसूस होने लगा. पिछले महीने 52 वर्षीय राहुल द्रविड़ 13 साल बाद किसी लीग मैच में खेलने उतरे थे.
राहुल द्रविड़ ने वर्ष 2022 से 2024 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कोच का दायित्व संभाला था. उनके कोच रहने के दौरान ही भारत ने टी20 का वर्ल्ड कप जीता था.
ये भी पढ़ें-: IPL-2025: महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी! तेंदुलकर और युवराज सिंह का भी तोड़ चुका है रिकॉर्ड