Jaipur IPL Match: IPL 2026 का आगाज की तैयारी की जा रही है. लेकिन राजस्थान में क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल से पहले ही चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबलों पर इस बार अनिश्चितता की तलवार लटक गई है. वजह सिर्फ एक नहीं, बल्कि राजस्थान की क्रिकेट व्यवस्था से जुड़े कई ऐसे विवाद हैं, जिन्होंने आईपीएल आयोजन को खटाई में डाल दिया है. सवाल ये है कि क्या इस बार जयपुर में आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा या फिर राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैच किसी और राज्य में खेलने को मजबूर होगी.
आईपीएल मैच जयपुर से बाहर जा सकते हैं
राजस्थान में आईपीएल मैचों के आयोजन पर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इसी अनिश्चितता के बीच राजस्थान रॉयल्स ने वैकल्पिक योजना पर काम शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक टीम प्रबंधन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ से संपर्क साधा है ताकि जरूरत पड़ने पर राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मुकाबले पुणे में कराए जा सकें. माना जा रहा है कि जयपुर से मैच शिफ्ट करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी हो चुकी है. अगर हालात नहीं सुधरे, तो आईपीएल मैच जयपुर से बाहर जा सकते हैं.
क्या है परेशानी
जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन पर संकट की सबसे बड़ी वजह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में लंबे समय से जारी प्रशासनिक अनिश्चितता है. आरसीए में लगातार एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है लेकिन अब तक चुनाव नहीं हो पाए हैं. इसी कारण क्रिकेट संचालन की वैधानिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
दूसरी बड़ी वजह राजस्थान क्रिकेट अकादमी और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बीच टकराव है. आयोजन के अधिकारों को लेकर दोनों संस्थाओं के बीच खींचतान जारी है. कौन आयोजन कराएगा, किसे बीसीसीआई की मान्यता मिलेगी और जिम्मेदारी किसकी होगी, इन सवालों के जवाब अब तक साफ नहीं हो पाए हैं. इसी टकराव का असर आईपीएल जैसे बड़े आयोजन पर पड़ता नजर आ रहा है.
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष
नीरज के पवन ने एनडीटीवी को बताया कि पिछली बार भी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने आईपीएल मैचों का सफल आयोजन किया था. इस बार भी अगर आरसीए एडहॉक कमेटी आयोजन करने की स्थिति में नहीं है तो क्रीड़ा परिषद पूरी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है. हमने इस संबंध में बीसीसीआई को पत्र लिखा है. हमारी पूरी कोशिश है कि आईपीएल के मैच जयपुर में ही हों. नीरज के पवन का कहा है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक सपोर्ट पूरी तरह मानकों के अनुरूप हैं. उनका कहना है कि राज्य सरकार और क्रीड़ा परिषद दोनों ही चाहते हैं कि राजस्थान से आईपीएल मैच बाहर न जाएं.
अगर आईपीएल मैच जयपुर से शिफ्ट होते हैं, तो इसका असर सिर्फ क्रिकेट फैंस पर ही नहीं पड़ेगा, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर होगा. आईपीएल के दौरान होटल, पर्यटन, टैक्सी और बाजार से जुड़े कारोबार को करोड़ों रुपये का फायदा होता है. ऐसे में मैचों का बाहर जाना जयपुर के लिए बड़ा आर्थिक झटका साबित हो सकता है.
अब बड़ा सवाल यही है कि बीसीसीआई किस पर भरोसा करता है. क्या बिना निर्वाचित आरसीए के आईपीएल संभव होगा या फिर एक बार फिर क्रीड़ा परिषद को आयोजन की जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर मैचों का आयोजन पुणे में होगा. फिलहाल जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों पर संशय बना हुआ है और क्रिकेट प्रेमी फैसले का इंतजार कर रहे हैं.