IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के अगले मैच में रन के साथ पेड़ भी गिने जाएंगे

अपने 5 में से 3 मैच हार चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 13 अप्रैल को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से भिड़ेगी..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होनेवाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना अगला मैच 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेलेगी. राजस्थान की टीम ने इस सीज़न में अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से वह सिर्फ दो मैच जीत सकी है. बुधवार (9 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने 58 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था. यह मैच अहमदाबाद में हुआ था. अब राजस्थान को अपना छठा मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना है. इस आईपीएल में जयपुर में राजस्थान का ये पहला मैच होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस) में इस मैच के लिए खास तैयारी की गई है.

गर्मी के लिए विशेष इंतज़ाम

राजस्थान में बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए एसएमएस स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की जा रही है. दर्शकों और खिलाड़ियों की सेहत सुनिश्चित करने के लिए पूरे स्टेडियम में ओआरएस काउंटर और पीने के पानी के काउंटर लगाए जाएंगे.

Advertisement

युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन ने 'आईएएनएस' को बताया कि आयोजन स्थल के अंदर विभिन्न स्थानों पर मुफ्त में पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, दर्शकों और खिलाड़ियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित चिकित्सा दल भी मौके पर तैनात रहेगा जिससे कि गर्मी से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में मदद की जा सके.

Advertisement

सवाई मानसिंह स्टेडियम में गर्मी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है (File)

रनों के साथ पेड़ों की गिनती

नीरज के पवन ने बताया कि जयपुर में होनेवाले मैचों के लिए एक अनूठी पहल की गई है जिसमें मैच के दौरान बनाए गए रनों की संख्या के आधार पर मैदान पर पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले पांच आईपीएल मैचों में बनाए गए रनों की संख्या लगाए जाने वाले पेड़ों की संख्या निर्धारित करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा,"चूंकि दोनों टीमें आम तौर पर प्रति मैच लगभग 400 रन बनाती हैं, इसलिए सरकार का लक्ष्य स्टेडियम में और उसके आसपास 1,500 से 2,000 पेड़ लगाना है." उन्होंने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जयपुर मैचों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी एक पेड़ लगाएंगे. इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स की ओर से राहुल द्रविड़, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने स्टेडियम में पेड़ लगाए थे.

ये भी पढ़ें-: 

Topics mentioned in this article