
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुधवार (9 अप्रैल) का दिन अच्छा नहीं रहा. गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में हुए मैच में राजस्थान को 58 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पांच मैचों में राजस्थान की ये तीसरी हार है. आईपीएल में अपने पहले दोनों मैच हारने के बाद राजस्थान ने वापसी की थी और लगातार दो मैच जीते थे. लेकिन, शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान के लगातार तीसरा मैच जीतने के इरादे पर पानी फेर दिया. लेकिन, मैच हारने के बाद टीम के लिए एक और बुरी खबर आई.
बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों पर गुजरात के विरुद्ध मैच में धीमी गति से ओवर डालने के लिए जुर्माना लगाया है. कप्तान संजू सैमसन के ऊपर 24 लाख का जुर्माना लगा है. प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों और इम्पैक्ट प्लेयर को भी जुर्माना देना होगा. राजस्थान रॉयल्स पर इस बार आईपीएल में दूसरी बार इस तरह का जुर्माना लगा है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है - " चूंकि इस सीज़न में टीम ने दूसरी बार ये ग़लती की है इसलिए आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम के बाकी 11 खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, इनमें जो भी कम हो, लगाया गया है."
Yes, we fell short. Yes, it didn't go as planned. But did we stop believing? Never.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 9, 2025
We go again on Sunday. See you in Jaipur, #RoyalsFamily. 💗 pic.twitter.com/y17d7dFELD
गुजरात टाइटंस ने हराया
गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी कर राजस्थान को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन राजस्थान की पूरी टीम अंतिम ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई.
गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 53 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. राजस्थान की ओर से शिमोरन हेटमायर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. संजू सैमसन ने 41 रनों का योगदान दिया.
पांच मैचों में हुई तीसरी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. टीम का अगला मैच 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विरुद्ध होगा.यह मैच जयपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-: IPL-2025: सोशल मीडिया से बिल्कुल ना खरीदें IPL का टिकट, डीजी क्राइम ने बताया कहां से खरीदें