IPL 2025: T20 वर्ल्ड कप जिताने वाली ये जोड़ी क्या राजस्थान रॉयल्स में भी दिखाएगी कमाल?

राजस्थान रॉयल्स (RR) 23 मार्च को अपने पहले मैच में हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच और विक्रम राठौड़ बैटिंग कोच रह चुके हैं (File/ANI)

Rajasthan Royals: आईपीएल (Indian Premier League) शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं. कोलकाता के इडेन गार्डेन्स के मैदान पर 22 मार्च को आईपीएल का आगाज़ हो जाएगा. इसके अगले दिन 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मैच खेलेगी. हैदराबाद में उसका मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार एक ऐसी जोड़ी साथ दिखेगी जिसने पिछले साल भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. ये जोड़ी है पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ की. पिछले साल विश्व कप विजेता टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे और विक्रम राठौड़ बैटिंग कोच थे.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जुलाई 2024 में विश्व कप के साथ विराट कोहली
Photo Credit: ANI

"उम्मीद है प्रदर्शन दोहराएंगे"

विक्रम राठौड़ ने उम्मीद जताई कि उनकी ये जोड़ी इस बार आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स को विजेता बनाने में कामयाब रहेगी. राठौड़ ने इस सप्ताह जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कहा," हम अपने शानदार प्रदर्शन को राजस्थान रॉयल्स के लिए भी जारी रखने की कोशिश करेंगे. नेशनल टीम और आईपीएल की टीम को कोचिंग देने में कोई ज़्यादा फर्क नहीं है. मुझे लगता है कि राहुल भाई और मैं अपने अन्य कोचिंग स्टाफ़ के साथ अपने अनुभवों और विशेषज्ञता की बदौलत काफी आगे ले जा सकेंगे."

Advertisement

चोट के बावजूद कोचिंद दे रहे राहुल द्रविड़

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर राठौड़ अपनी तकनीकी सूझबूझ के लिए पहचाने जाते हैं. वह वर्ष 2019 से 2023 तक भारतीय टीम के बैटिंग कोच रहे थे. राठौड़ ने राहुल द्रविड़ की तारीफ़ करते हुए कहा," राहुल भाई हमेशा से अपने पेशे को लेकर प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्हें अभी चोट लगी है लेकिन इससे उन्हें शायद ही कोई फर्क पड़ेगा. वो खिलाड़ियों के साथ ज़्यादा समय बिता रहे हैं, और पूरी तरह फिट नहीं रहने के बावजूद खिलाड़ियों को गाइड कर रहे हैं. हमारी टीम शानदार है जिसमें कई कई प्रतिभाशाली घरेलू खिलाड़ी हैं. वो सब यहां तक अपनी योग्यता के दम पर पहुंचे हैं. हमारे बैटिंग एकदम सॉलिड है और इनमें से कई युवा खिलाड़ी शिखर तक जाना चाहेंगे."

Advertisement

आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीज़न की शुरुआत कोलकाता के इडेन गार्डन्स में 22 मार्च को होगी. पहले मैच में पिछली आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. राजस्थान रॉयल्स (RR) 23 मार्च को अपने पहले मैच में हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढे़ें-: 

Topics mentioned in this article