
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी. मैच शाम 3:30 बजे से शुरू होगा. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने एसएमएस स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें रियान पराग ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 144 रन ठोक दिए. रियान पराग ने अपने आक्रामक स्ट्रोक प्ले और शानदार टाइमिंग का बेहतरीन नजारा पेश किया.
टीम प्रबंधन ने खूबियों और खामियों को देखा
राजस्थान रॉयल्स का टीम प्रबंधन ने प्रैक्टिस में खिलाड़ियों की खूबियों और खामियों को देखा. पिछला मैच क्रिकेट प्रेमियों को देखने की इजाजत थी. लेकिन, यह मैच क्लोज्ड डोर में ही खेला गया. संजू सैमसन, सिमरोन हेटमायेर वगैरह ने भी बैटिंग में हाथ आजमाए. जोफा आर्चर ने गेंदबाजी नहीं की. दक्षिण अफ्रीकी युवा खब्बू गेंदबाज मफाका अच्छी लय में नजर आए. आकाश मधवाल ने भी रियान पराग बॉलिंग की.
144* (64) - What a Riyan yaar 🔥💗 pic.twitter.com/K6Ht3wRFQE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2025
राजस्थान रॉयल्स ने 12 साल के वैभव को दिया मौका
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 12 वर्ष और 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था. राजस्थान रॉयल्स हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है. इस बार भी टीम में कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं, जो अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रियान पराग की शानदार फॉर्म टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगी. वैभव सूर्यवंशी का चयन राजस्थान रॉयल्स की युवा नीति को दर्शाता है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की प्रैक्टिस, कप्तान संजू सैमसन भी टीम के साथ जुड़े; 5 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे