IPL Auction: क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने बेची दुकान... 27 लाख का कर्ज, अब कार्तिक शर्मा ने रचा इतिहास

IPL 2026 Kartik Sharma CSK: कार्तिक शर्मा के पिता ने पास दो दुकानें थीं, जिसे बेटे के क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने बेच दी. साथ ही ऊपर से 27 लाख रुपए का कर्ज भी हो गया था. CSK ने रिकॉर्ड बोली लगाकर कार्तिक शर्मा को खरीदा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर के कार्तिक शर्मा ने IPL ऑक्शन 2026 में रचा इतिहास

IPL 2026 Auction Kartik Sharma CSK: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के भरतपुर निवासी कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. कार्तिक शर्मा को सीएसके ने इतनी मोटी रकम में खरीदा है, जिसकी शायद कार्तिक ने भी कल्पना नहीं की होगी. कार्तिक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं, जबकि कार्तिक की मां आशा सहयोगिनी हैं. फिलहाल IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कार्तिक शर्मा को रिकॉर्ड रकम मिलने पर लोग उन्हें लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं. 

CSK ने कार्तिक शर्मा को कितने में खरीदा

भरतपुर के कार्तिक शर्मा को IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले यूपी के 20 वर्षीय प्रशांत वीर को भी चेन्नई ने इतनी ही रकम (14.20 करोड़ रुपये) में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. ये दोनों खिलाड़ी 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में आने के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कीमत पाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. 

आक्रामक बल्लेबाज हैं कार्तिक शर्मा

कार्तिक शर्मा राजस्थान के विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज हैं. जानकारी के अनुसार, कार्तिक ने शुरुआत में चाहर अकादमी में ट्रेनिंग ली, फिर जयपुर की अरावली क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस अभ्यास कर रहे हैं. कार्तिक शर्मा को रिकॉर्ड कीमत मिलने पर भरतपुर जिला क्रिकेट संघ सचिव शत्रुधन तिवारी ने कहा कि भरतपुर के लाल ने कमाल कर दिया है. एक गरीब परिवार के बच्चे ने ऐसा करके दिखाया है. सैकड़ों प्रतिभाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा.

पिता मनोज शर्मा ने ट्यूशन पढ़ाकर बच्चे को क्रिकेटर बनाया. पिता के पास 2 दुकानें थीं, जिसे बेटे के लिए बेच दिया. वहीं, आशा सहयोगिनी मां ने भी अपने बच्चे का पूरा साथ दिया. 

पिता पर 27 लाख का कर्जा

सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि उसके खेल को देखकर लगता कि वह 6 से 7 करोड रुपए में बिकेगा. मथुरा दास मथुरा अवॉर्ड भी उसे मिला हुआ है. उसके पिता की 2 दुकानें थीं, बेटे के क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने दुकानें बेच दी. 27 लाख रुपए का कर्ज उनके पिता पर था. अब कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है, जो हमारे लिए बड़े गर्व की बात है.

Advertisement

हम लोगों ने छोटे से बच्चे को क्रिकेट खिलाई और यह सब देखकर गर्व की बात है. उनके पिता कार्तिक शर्मा को क्रिकेट खिलाने के लिए लेकर आए, हम लोगों ने उसका ट्रायल लिया. उसकी प्रतिभा को देखकर हम लोगों ने उसे आगे बढ़ाया, उसकी पूरी मदद की. अंडर 14,16, 19, सीनियर खेला, रणजी खेला और आईपीएल ट्रायल दी.

यह भी पढ़ें-

इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू... किसानों की फिर से बड़ी महापंचायत; ट्रैक्टरों के एंट्री पर बैन

IPL 2026: रवि बिश्नोई को राजस्थान ने खरीदा, RR ने पहली बार जताया लोकल हीरो पर भरोसा