Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध थम नहीं रहा है. सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बातचीत में कोई खास बात नहीं बनी है. हालांकि, किसान कलेक्ट्रेट के बजाय धान मंडी में बुधवार को महापंचायत करने को राजी हुए हैं. महापंचायत को लेकर किसान गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
1400 से अधिक पुलिस के जवान तैनात
महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बुधवार दोपहर 12 बजे तक पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्ट्रेट पर बैरिकेडिंग की गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि संभाग के सभी जिलों से अतिरिक्त पुलिस अधिकारी और पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है. महापंचायत को लेकर जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने ट्रैक्टरों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है. जिला कलेक्टर का कहना है कि भारी संख्या में ट्रैक्टर आने से अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है. वहीं किसानों का कहना है कि वे ट्रैक्टरों के साथ ही महापंचायत में पहुंचेंगे.
20 हजार किसानों के पहुंचने का अनुमान
इस बीच संगरिया से विधायक और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आज हनुमानगढ़ जंक्शन में प्रेस वार्ता कर किसानों के समर्थन में अपनी बात रखी. माकपा नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 20 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है. उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में राकेश टिकैत सहित कई राष्ट्रीय किसान नेता भी शामिल होंगे.
10 दिसंबर को फैक्ट्री में हुई थी आगजनी
दरअसल जिला प्रशासन इस बार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता. 10 दिसंबर को टिब्बी में हुई महापंचायत के बाद किसानों ने फैक्ट्री की ओर कूच किया था, जहां आगजनी की घटना हुई थी. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और कई पुलिसकर्मी व किसान घायल हुए थे. हालांकि महापंचायत से पहले जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच दो दौर की वार्ता हो चुकी है, जिसमें कल रात भी बातचीत हुई, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. उधर, महापंचायत को देखते हुए हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में व्यापारियों ने कल अनाज की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढे़ं-
'17 दिसंबर को होगी आर-पार की लड़ाई' हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री मामले पर होगी विशाल महापंचायत