विज्ञापन

22 जनवरी को किसान करेंगे उग्र आंदोलन, अपनी मांगों को लेकर किसानों ने दिया अल्टीमेटम

किसानों को समय पर पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिलने से फसलें, फल-फूल सूखने लगे हैं और खेतों में खड़ी फसलें जल रही हैं. समय रहते किसानो की मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

22 जनवरी को किसान करेंगे उग्र आंदोलन, अपनी मांगों को लेकर किसानों ने दिया अल्टीमेटम
किसानों ने अपनी मांगों लेकर सौंपा ज्ञापन

Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ में किसानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत बुलाई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और रोष व्यक्त किया. अमर शहीद राजेंद्र सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित पंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच कर आगे की रणनीति तैयार कर जिला कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं को 22 जनवरी को उग्र आंदोलन होगा. 

किसानों ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आईजीएनपी नहर में 04 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक चार में से दो ग्रुप और 22 जनवरी से 12 मार्च 2026 तक तीन में से एक ग्रुप सिंचाई पानी चलाने का रेगुलेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार जैसलमेर जोन को 2100 क्यूसेक सिंचाई पानी मिलना चाहिए, लेकिन 04 जनवरी 2026 से लेकर वर्तमान तक किसानों को केवल 50 प्रतिशत पानी मिला है.

किसानों को समय पर पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिलने से फसलें, फल-फूल सूखने लगे हैं और खेतों में खड़ी फसलें जल रही हैं. वहीं जैसलमेर जोन में मुख्य नहर 1254 आरडी से लेकर एसएमजी 314 आरडी तक पानी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. किसानों ने मांग की कि सिंचाई विभाग को पानी चोरी रोकने के लिए सख्त पाबंद किया जाए और नहरों पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस चौकियां स्थापित की जाएं जिससे पानी चोरी को रोका जाये.

इसके अलावा किसानों ने अपने खेतों में डिग्गी निर्माण के लिए सरकार द्वारा 3 लाख रुपये की अनुदान राशि का मुद्दा भी उठाया. किसानों ने बताया कि एक साल पहले किसानों ने सेठ, साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेकर अपने खेतों में डिग्गीयां बनाई थीं, जिसका आज तक किसी भी किसान को का अनुदान नहीं मिला है. समय रहते किसानो की मांगे नहीं मानी गई तो 22 जनवरी को जीरो आरडी पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-

कार और ऊंट की भीषण भिड़ंत, छत तोड़कर सीट पर गिरा; 1 की मौत, बिजनेसमैन समेत 4 घायल

प्रेमिका साथ मिलकर शातिर तरीके से घरों में कर रहा था लूट, दोनों की गिरफ्तारी के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close