IPS Transfer: दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का तबादला हो गया. तबादले के बाद अब उनके पति सागर राणा को दौसा एसपी के रूप में लगाया गया है . दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को दौसा की कमान दी हुई है और बीते दिन जो IPS अधिकारियों की तबादला सूची आई, उसे सूची में दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा की जगह उनके पति सागर राणा को दौसा पुलिस का कप्तान बनाया गया है.
सागर राणा 2019 बैच के आईपीएस हैं
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा और उनके पति सागर राणा 2019 बैच के आईपीएस हैं. रंजीता शर्मा को पहली बार कोटपूतली एसपी लगाया गया था. उनके पति सागर राणा को सांचोर पुलिस की कमान दी गई थी. अब आईपीएस सागर राणा की पत्नी का दौसा पुलिस अधीक्षक पद से तबादला होने के बाद रंजीता शर्मा की पति आईपीएस सागर राणा को दौसा पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है. इसी कारण से बीते रात जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में दोनों आईपीएस चर्चाओं में आ गए.
दौसा से 2 आईपीएस का हुआ तबादला
तबादला सूची में दौसा जिले से 2 आईपीएस का तबादला हुआ, जिनमें से दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल भी शामिल है. लोकेश सोनवाल को अब जयपुर एस ओ जी एसपी लगाया गया है . पिछले दिनों आरपीएस से पदोन्नति होकर 2024 बैच के आईपीएस बने हैं लोकेश सोनवाल.