गणतंत्र दिवस पर IRCTC का दुबई टूर ऑफर, 5 दिन के लिए चार्ज होगा सिर्फ इतने रुपये; जानें कहां-कहां घूम सकेंगे

कोच्चि, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ सहित कई शहरों से पर्यटक इस पैकेज को बुक कर सकते हैं. इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गणतंत्र दिवस पर IRCTC का दुबई टूर ऑफर

IRCTC Tour Packages: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर आईआरसीटीसी सस्ते और किफायती रेट पर दुबई का टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC के खास टूर पैकेज में फ्लाइट का टिकट, होटल में रुकने का इंतजाम, वीजा फीस, बस से दुबई का टूर और अन्य तमाम सुविधाएं शामिल हैं. इस टूर पैकेज की खास बात है कि देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले पर्यटक दुबई में एक साथ यात्रा करेंगे. जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता का संदेश जाएगा.

गणतंत्र दिवस पर शुरू होगा टूर

आईआरसीटीसी (IRCTC) अधिकारियों के मुताबिक, यह टूर गणतंत्र दिवस पर शुरू होगा. कोच्चि, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ सहित कई शहरों से पर्यटक इस पैकेज को बुक कर सकते हैं. सभी यात्रियों को दुबई में एक समूह के रूप में भ्रमण कराया जाएगा.

चार रात और पांच दिन के इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति को मात्र 94,730 रुपये देना होगा. जिसमें फ्लाइट टिकट, थ्री-स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था, वीजा शुल्क, भोजन, एसी डीलक्स बस से सिटी टूर, रेगिस्तान सफारी और यात्रा बीमा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. 

दुबई में कहां-कहां घूम सकेंगे?

आईआरसीटीसी के जयपुर अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पर्यटकों को दुबई के प्रमुख आकर्षणों जैसे पाम जुमेराह, मिरेकल गार्डन, बुर्ज खलीफा का लाइट एंड साउंड शो, गोल्ड सूक और स्पाइस सूक का भ्रमण कराया जाएगा. इसके अलावा अबू धाबी टूर में शेख जायद मस्जिद और मंदिर के दर्शन भी होंगे. इस पैकेज की बुकिंग 6 जनवरी तक की जा सकती है. इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: SIR के बाद 8 लाख वोटर्स को नोटिस देने की तैयारी, किस पार्टी के कितने नाम के लिए आवेदन?

IRCTC के टूर पैकेज में शामिल हुआ कोटा, दशहरा मेले को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान

IRCTC दे रहा राम जन्मभूमि के दर्शन का मौका, सिर्फ इतने रुपये में लाया टूर पैकेज, जानें किराया और सुविधाएं!

Advertisement