Elvish Yadav Viral Video: क्या झूठ बोल रहे हैं एल्विश यादव? जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट पर उठे सवाल, एडिशनल कमिश्नर ने झाड़ा पल्ला

Elvish Yadav Rajasthan Visit: जयपुर में एल्विश यादव के एस्कॉर्ट में 112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स की गाड़ी देखने पर विवाद हो गया है. एक तरफ पुलिस ने यूट्यूबर को सुरक्षा नहीं देने की बात कही है. वहीं एल्विश ने इस सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस को धन्यवाद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गाना शूट करने आए फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर विवादों में फंस गए हैं. एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर अपने जयपुर टूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजस्थान पुलिस की 112 हेल्पलाइन वाली गाड़ी उन्हें एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है. हैरत की बात यह है कि जब एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने एल्विश को पुलिस सुरक्षा देने से साफ इनकार कर दिया है. अधिकारी का कहना है कि एल्विश ने पुलिस की गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी चलाते हुए यह वीडियो बनाया है और उसे एस्कॉर्ट कहकर वायरल कर दिया है, जबकि हकीकत में उसे कोई सुरक्षा नहीं दी गई.

'10 से 15 थानों की पुलिस सुरक्षा'

एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से बने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूट्यूबर ने 'राजस्थान में फुल प्रोटोकॉल' नाम दिया है. ये वीडियो कुल 15 मिनट 16 सेकेंड का है, जिसमें एल्विश यादव की गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.

पहली नीले रंग की गश्त वाहन चेतक-14 है, जिसने एल्विश को पत्रिका गेट से होटल तक छोड़ा है. इसके बाद दूसरी गाड़ी सफेद रंग की 112 हेल्पलाइन गाड़ी है. एल्विश की गाड़ी चला रहे साथी के अनुसार, वो गाड़ी जयपुर से सांबर जाने के रास्ते में थाने-टू-थाने बदलती रही. रास्ते में करीब 10 से 15 थाने पड़े, और हर बार अलग गाड़ी आई.

जब सांबर में गाना शूट करने के बाद एल्विश जयपुर के लिए रवाना हुए तो सफेद रंग की दूसरी गाड़ी आई. एल्विश के साथी के अनुसार, वो पुलिस की परमानेंट एस्कॉर्ट कार है, जो उसके साथ गुरुग्राम तक जाएगी.

Advertisement

VIP रास्ता खुलवाने के लिए दौड़ा पुलिसकर्मी

जयपुर से सांबर लेक जाते समय एक वक्त ऐसा भी आया जब बगरू टोल पर एल्विश की गाड़ी पहुंची. वहां वीआईपी रास्ता खुलवाने के लिए एस्कॉर्ट गाड़ी का एक पुलिसकर्मी नीचे उतरा और दौड़कर रास्ता खुलवाया. यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एल्विश के व्लॉग में यह सीन में कैप्चर हुआ. सांबर से लौटते वक्त एल्विश ने राजस्थान पुलिस को एस्कॉर्ट देने के लिए धन्यवाद भी कहा है. हालांकि पुलिस अब इस बात से अपना पल्ला झाड़ रही है. 

एल्विश यादव के पुलिस एस्कॉर्ट पर सवाल क्यों?

एल्विश को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की 112 नंबर गाड़ी इमरजेंसी रिस्पॉन्स का काम करती है. वहीं चेतक गाड़ी गश्त वाहन है तो कुछ किलोमीटर के दायरे में ही सुरक्षा देने या रास्ता क्लियर करने के काम आती है. जब भी किसी को सुरक्षा देनी होती है पहले कमिश्नरेट को जानकारी दी जाती है. वहां से परमिशन मिलने पर एक स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी भेजी जाती है.

Advertisement

इसी कारण एल्विश का वीडियो वायरल होते ही बवाल हो गया और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगे. लोग ये भी पूछ रहे हैं कि अगर एल्विश का वीडियो गलत है, और वो झूठ बोल रहा है, तो क्या पुलिस उस पर कोई कार्रवाई करने वाली है?

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा पर BJP के एक्शन से राजस्थान में गरमाई सियासत, कैबिनेट मंत्री ने दिया जवाब

Advertisement