ISI के लिए जासूसी करने वाला शख्स गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रखी जा रही थी नजर

राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले अलवर निवासी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईएसआई जासूस मंगत सिंह

Rajasthan News: राजस्थान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही शख्स पर नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले अलवर निवासी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश के सामरिक महत्व वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान अलवर के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. अलवर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटा हुआ अतिसंवेदनशील और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है.

दो वर्षों से पाकिस्तान एजेंसी के संपर्क में था

जांच में सामने आया कि मंगत सिंह पिछले दो वर्षों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलरों के संपर्क में था. वह सोशल मीडिया के जरिये संपर्क बनाकर सूचनाएं साझा कर रहा था. उसने खुद को एक महिला हैंडलर से जोड़ा, जो “ईशा शर्मा” के नाम से फर्जी पहचान बनाकर काम कर रही थी. हनीट्रैप और धन के लालच में मंगत सिंह ने अलवर की छावनी सहित देश के अन्य सामरिक स्थलों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की.

मोबाइल तकनीकी जांच में हुई पुष्टि

केन्द्रीय पूछताछ केंद्र, जयपुर में विभिन्न इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा की गई गहन पूछताछ और मोबाइल तकनीकी जांच में इन तथ्यों की पुष्टि हुई. इसके बाद 10 अक्टूबर 2025 को स्पेशल पुलिस स्टेशन, सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान, जयपुर में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फर्जी रिटायर्ड सैनिकों के बड़े रैकेट का किया भांडा फोड़, FCI में कर रहे थे गार्ड की नौकरी