REET एग्जाम में जनेऊ उतारने का मामला, कांग्रेस विधायक ने सदन में बोला- ब्राह्मण सीएम के राज में... अब बचा क्या है

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने के मामले में सरकार से सवाल पूछा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Assembly: हाल ही में राजस्थान में REET (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में किसी तरह की धांधली न हो इसके लिए काफी सख्त व्यवस्था की गई थी. वहीं अभ्यर्थियों के सेंटर में प्रवेश से पहले सख्ती से जांच की गई. लेकिन इस दौरान जहां महिलाओं की चूड़ी और मंगलसूत्र उतारे गए. वहीं एक मामला ऐसा भी आया जहां एग्जाम सेंटर पर एक अभ्यर्थी के जनेऊ को उतरवा लिया गया. यह घटना डूंगरपुर जिले के पुनाली परीक्षा केंद्र पर हुआ. जबकि इस घटना के बाद प्रदेश में काफी बवाल हुआ है. अब यह मामला राजस्थान विधानसभा में भी उठाया गया है.

राजस्थान विधानसभा में सोमवार (3 मार्च) को कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने के मामले में सरकार से सवाल पूछा. हरिमोहन शर्मा ने इस मामले में सीधे-सीधे सीएम भजनलाल शर्मा से सवाल किया.

Advertisement
हरिमोहन शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री जनेऊधारी पंडित हैं फिर भी उनके राज में परीक्षा में जनेऊ उतर गई. उन्होंने सवाल उठाया कि ब्राह्मण मुख्यमंत्री के रहते अगर किसी ब्राह्मण की जनेऊ उतर जाए तो इससे ज्यादा बदनामी क्या होगी. अब बचा ही किया है.
Advertisement

मुख्यमंत्री को बदनाम करने की हो रही कोशिश

हरिमोहन शर्मा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार के ही कुछ लोग मुख्यमंत्री को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हो रही घटनाएं और मंत्रियों के बयान सीएम की छवि को प्रभावित कर सकते हैं.
सरकार को ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाने की जरूरत है.

Advertisement

हरिमोहन शर्मा ने सदन में सरकार के कामकाज और मंत्रियों के बयानों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कुछ फैसलों और बयानों से मुख्यमंत्री की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि कोटा में एक कॉलेज में लड़की का अपहरण हुआ तो शिक्षा मंत्री ने पुलिस वालों को सख्ती से निर्देश दिए और कहा है कि अगर ऐसे अपराध होंगे तो मैं कॉलेज बंद या शिफ्ट कर दूंगा. ऐसे बयानों से मुख्यमंत्री की छवि पर फर्क पड़ता है. अजमेर ब्लैकमेलिंग कांड में स्पीकर ने SIT के गठन का कहा है जिसका मतलब हुआ कि खुद स्पीकर पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Vidhan Sabha: "121 जगहों पर पुल‍िस से हुई मारपीट, फोन टैप‍ हो रहे", कांग्रेस व‍िधायक बोले- क्‍या तमाशा है