साइबर सिक्योरिटी में सर्वश्रेष्ठ बनेगा राजस्थान- आईटी मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान का आईटी विभाग राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बने. इस दिशा में विभाग ने एक निश्चित समयावधि में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साइबर सिक्योरिटी में सर्वश्रेष्ठ बनेगा राजस्थान- आईटी मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Rajasthan News: शनिवार को राजस्थान के योजना भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में आयोजित की गई. इस बैठक में साइबर सिक्योरिटी को और अधिक मजबूत करने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक तकनीकी उन्नति, मानव संसाधन और प्रक्रियाओं के विकास पर भी चर्चा हुई. आईटी मंत्री कर्नल राठौड़ ने बैठक में साइबर सिक्योरिटी के लिए समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी केवल सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर तैयार करने तक सीमित नहीं है. इसके लिए तीन प्रमुख तत्वों- पीपल (लोग), प्रोसेस (प्रक्रियाएं) और टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) का समन्वय जरूरी है.

'स्वदेशी तकनीक को बढ़ाना देना होगा'

आईटी मंत्री राठौड़ ने आगे कहा कि केवल तकनीक पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है. इसके लिए स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देना होगा ताकि विदेशी निर्भरता कम हो. साइबर सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के लिए संरचित और असंरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर दिन प्रशिक्षण, जागरूकता का विस्तार और ग्रूमिंग होनी चाहिए. इसके लिए पर्याप्त बजट प्रावधान भी किए जाएंगे, जिससे सर्टिफाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से कर्मचारियों की क्षमता को और निखारा जा सके. इससे न केवल कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी, बल्कि उनकी पेशेवर मूल्यवृद्धि भी होगी. साथ ही कार्य संस्कृति में सुधार होगा, जो दीर्घकालिक रूप से विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा.

Advertisement

'राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल बने IT विभाग'

राज्यवर्धन सिह राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत, मजबूत भारत है. हम नई सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान का आईटी विभाग राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बने. इस दिशा में विभाग ने एक निश्चित समयावधि में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना बनाई है.

Advertisement

राठौड़ ने भामाशाह डेटा सेंटर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह वर्तमान में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और उन्नत है. यह डेटा सेंटर न केवल तकनीकी रूप से सक्षम है, बल्कि साइबर खतरों से डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: बांसवाड़ा से पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाला लल्ला डॉन, गुजरात पुलिस ने की कार्रवाई

Rajasthan Politics: 900 करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस पर बरसते रहे किरोड़ी लाल, बगल में बैठे सुनते रहे मुरारी लाल और डीसी बैरवा