
Kirori Lal Meena's allegations on Jal Jeevan Mission: दौसा में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लोकार्पण के समय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन पर कांग्रेस को घेरा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इसमें कई लोग गिरफ्तार हो गए है और इसमें पूर्व मंत्री जी भी पैरोल पर हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने जब यह आरोप लगाए, तब कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा और दौसा विधायक डीसी बैरवा भी मौजूद थे.
मंत्री बोले- यहां पानी आने से कोई नहीं रोक सकता
उन्होंने सुझाव भी दिया कि ईआरसीपी का पानी दौसा के चांदराणा बांध में डाला जाए और उसके जरिए बाणगंगा होते हुए भरतपुर तक भेजा जाए. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी का पानी दौसा जिले के 13 बांधों में आएगा. भजनलाल सरकार के बनते ही रिवाइज्ड डीपीआर बनाई गई. पानी को यहां आने से कोई रोक नहीं सकता, पानी जरूर आएगा.
इसमें 900 करोड़ रुपए का सीधा घोटाला- किरोड़ीलाल मीणा
उन्होंने कहा, "इसमें सीधा-सीधा 900 करोड़ रुपए का घोटाला है और 2 हजार करोड़ रुपए टेंडर के जरिए गड़बड़ी की है. इस संबंध में मैंने धरना भी दिया था, 3 दिन तक में धरने पर बैठा रहा. पहले की सरकार ने मुझे वहां गिरफ्तार भी कर लिया था. अब हम भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे."
हनुमान बेनीवाल के आंदोलन पर बोले मंत्री- सरकार कार्रवाई करेगी
एसआई भर्ती मामले पर हनुमान बेनीवाल के आंदोलन पर भी उन्होंने राय रखी और कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है. उन्होंने जिस ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर मैं कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुका हूं. इस मामले को लेकर सरकार निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. बेरोजगार युवाओं की मंशा के अनुरूप कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः 'इस्तीफा नहीं देता, लेकिन मुरारी लाल के चक्कर में देना पड़ा' किरोड़ी बाबा ने क्यों कही ये बात
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.