
Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को दौसा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान दौसा में उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का लोकार्पण किया. किरोड़ी लाल ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा पर चुटकी लेते मंत्री पद से अपने इस्तीफे पर कहा कि इस्तीफा तो नहीं देता, लेकिन मुरारी लाल मीणा के चक्कर में देना पड़ा. 9 महीने तक अवकाश पर रहा और वनवास भी सांसद मुरारी मीणा के चक्कर में काटा. इस दौरान किरोड़ी लाल कांग्रेस पर खूब हमलावर रहे.
'कांग्रेस के समय 18 में से 17 पेपर लीक हुए'
डॉ. किरोड़ी लाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार के अंदर सब कुछ लीक हो गया था. पेपर लीक हो गया, पानी लीक हो गया, मैं ज्यादा बताना नहीं चाहता, गहलोत सरकार में सारा ही लीक था. वहां तो घोटालों में भी गड़बड़ हो गई थी. आपने देखा कि गहलोत सरकार में से 18 में से 17 पेपर लीक हो गए, जबकि डेढ़ साल से भजनलाल सरकार काम कर रही.
हमारी सरकार में कई पेपर हो चुके हैं. एक भी पेपर लीक करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है. हमारी सरकार ने आरपीएससी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को झकझोर कर रख दिया. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले कि मैं अशोक गहलोत की ईमानदारी पर किसी प्रकार का प्रश्न चिन्ह नहीं लगाना चाहता, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि जो बच्चा भविष्य के लिए तैयारी कर रहा था. उसका पेपर लीक हो जाए.
'मुरारी लाल ने वनवास कटवा दिया'
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफा मामले पर बोलते हुए कहा कि मैं पिछले 9 माह से अवकाश पर था. दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने इस्तीफा भी दिलवा दिया, वनवास भी कटवा दिया. दरअसल किरोड़ी लाल मीणा ने जो बयान दिया है, इसके पीछे की भी एक कहानी है.
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दौसा सीट पर हार सामना करना पड़ा था. दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव नतीजे से पहले कहा था कि अगर दौसा सीट भाजपा हार गई तो वो इस्तीफा दे देंगे.
उन्होंने बाद में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौसा में रोड शो हुआ तो मंत्री डॉक्टर मीणा को प्रधानमंत्री मोदी ने 7 सीट जिताने का जिम्मा दिया था. उन सात सीटों में भरतपुर, धौलपुर करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर, झालावाड़ शामिल थी. लोकसभा चुनाव परिणाम के कुछ दिन बाद किरोड़ी लाल मीणा ने इन सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा भी दिया था.
यह भी पढे़ं-