IT Raid: 'जमीन के नीचे गड़ा था करोड़ों का काला धन', इनकम टैक्स की टीम के हाथ लगा बड़ा सुराग

Rajasthan News: गोविंद कृपया, हाई फ्लाई, बीआरबी डेवलपर, चेतन एजेंसी और अग्रवाल ट्रेडर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई आज भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IT raid in Jaipur & Kota: जयपुर और कोटा में प्रॉपर्टी और तम्बाकू कारोबारी पर आयकर विभाग टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. कार्रवाई के आज (4 सितंबर) तीसरे दिन इनकम टैक्स की टीम ने फर्श के नीचे गड़ी हुई एक तिजोरी बरामद की है. इस तिजोरी में करोड़ों रुपया नक़दी और सोना चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई है. आयकर विभाग टीम ने मंगलवार को गोविंद कृपया, हाई फ्लाई, बीआरबी डेवलपर, चेतन एजेंसी और अग्रवाल ट्रेडर पर कार्रवाई शुरू की थी, जो आज भी जारी है. जयपुर और कोटा में लगभग 28 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

करोड़ों के लेन-देन का होगा खुलासा!

इसके अलावा इनकम टैक्स टीम को तम्बाकू कारोबारी के यहां पर एक गोदाम भी मिला है. इस गोदाम में करोड़ों रुपए के तंबाकू-पान, मसाला और गुटखा बरामद हुए हैं. यही से बिना बिलिंग के अवैध रूप से गुटखा पूरे प्रदेश में सप्लाई हो रहे थे. आईटी की टीम को क्लाउड सर्वर भी मिला है, जिसमें 500 करोड़ से अधिक के लेन-देन का ख़ुलासा हो सकता है.

तिजोरी में मिल सकते हैं करोड़ो की नगदी

साथ ही माना जा रहा है कि इस तिजोरी में सोना, चांदी और करोड़ रुपये के नक़द मिले हैं. इन नोटों की गिनती फिलहाल जारी है. माना जा रहा है कि कार्रवाई अभी कुछ दिन और जारी रहेगी इस पूरी कार्रवाई में 500 करोड़ से अधिक की काली कमाई और का ख़ुलासा होने की संभावना बनी हुई है. 

यह भी पढ़ेंः 'आपके पास 4 बजे तक का समय है', पुलिस को अल्टीमेटम, धरने पर बैठे हजारों लोग