Jagatpura Illegal Encroachment: जयपुर शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट के पास एक नया रिहायशी इलाका बीते कुछ सालों में डेवलप हुआ है. इस इलाके का नाम जगतपुरा है. यहां कई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, महंगे अपार्टमेंट सहित लग्जरी लाइफ जीने वाले लोगों के मकान है. इस इलाके के विकास का काम जयपुर डेवलपमेंटल अथॉरिटी (JDA) देखती है. जेडीए ही जमीनों का अधिग्रहण और वितरण भी करती है. लेकिन जगतपुरा के सेंट्रल स्पाईन ए ब्लॉक में करोड़ों की सरकारी जमीन पर काफी समय से अवैध कब्जा था. जिसे बुधवार को जेडीए अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी के जरिए हटाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-9 में जेडीए की अनुमोदित योजना सेन्ट्रल स्पाईन ‘ए‘ ब्लॉक जगतपुरा 200 फीट महल रोड पर जेडीए स्वामित्व की करीब 26 बीघा करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
200 फीट महल रोड के किनारे था अवैध कब्जा
जोन-9 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जगतपुरा 200 फीट महल रोड पर जेडीए की अनुमोदित योजना सेन्ट्रल स्पाईन ‘ए‘ ब्लॉक जेडीए स्वामित्व की करीब 26 बीघा बेषकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से घूमन्तू लोगों के द्वारा अस्थाई अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 125 स्थानों पर झुग्गी-झोंपडी, बांस तम्बू, तिरपाल,टीनषैड, झाडियां मलवा, 60 स्थानों पर थडियां ठेले, 3 नसर्री इत्यादि लगाकर अवैध कब्जा किया हुआ था.
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया तो जेसीबी से तोड़ा गया
अवैध कब्जे-अतिक्रमण हटाने को लेकर जेडीए द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को धारा 72 जेडीए एक्ट के तहत के नोटिस जारी किया गया था. लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर आज उपायुक्त जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर की जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में 15 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अर्जेंट अपील