Jaipur: तालाब में नहाते हुए युवती फिसली, डूबता देख 3 लोगों ने लगा दी छलांग, चारों की मौत

Rajasthan: चारों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद चारों शव पानी से बरामद कर लिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

4 people died due to drowning in a pond: जयपुर में गुरुवार (16 मई) को 3 लड़कियों समेत 4 लोग तालाब में डूब गए. चारों लोग एक-दूसरे को बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन चारों ही डूब गए. घटना दूदू क्षेत्र के काकड़ियान की ढाणी गांव की है. जब यह समूह बकरियां चराने गया था. तभी ये लोग खेत के पास बने तालाब पर रुके और नहाने का फैसला किया. तभी यह हादसा हो गया. 

नहाने उतरी थी युवती, पैर फिसलने से हुआ हादसा

दूदू स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राममिलन ने बताया कि 18 वर्षीय कमलेश देवी पहले पानी में उतरी, लेकिन नहाते समय ही पैर फिसल गया. जब वह डूबने लगी तो 20 वर्षीय विनोद कुमार, रामेश्वरी और 18 वर्षीय हेमा बावरिया उसे बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन सभी डूब गए.

स्थानीय लोगों की मदद से किया गया बचाव 

तट पर मौजूद उनके दोस्त परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए दौड़े. हादसे के बाद पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया.

3 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद हुए शव

करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद चारों शव पानी से बरामद कर लिए गए. पुलिस ने बताया कि चारों एक ही गांव के रहने वाले थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए दूदू अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः किराए पर बैंक खाता दे रहे हैं कॉलेज स्टूडेंट्स, इन्हीं अकाउंट के जरिए साइबर ठग करते हैं फ्रॉड


 

Topics mentioned in this article