Jaipur: डॉक्टर से 40 लाख की रंगदारी... बेटी को मारने की धमकी, आरोपी ने भेजा अंग्रेजी में लेटर

डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकले तो उन्हें घर के गेट के पास एक लिफाफा पड़ा मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में डॉक्टर को धमकी

Jaipur Doctor Threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक डॉक्टर को धमकी और रंगदारी का बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि डॉक्टर से रगदारी के रूप में 40 लाख रुपये की मांग की है. इतना ही नहीं अपराधियों ने डॉक्टर की बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है. बताया जा रहा है कि बदमशों ने डॉक्टर के घर के मेन गेट पर धमकी भरा लेटर एक लिफाफे में डालकर फेंका है. वहीं मामले की जांच पुलिस कर रही है. लेकिने बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है. 

बेटी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं

राजधानी जयपुर के करणी विहार इलाके में एक डॉक्टर को 40 लाख रुपए की रंगदारी देने की धमकी दी गई है. बदमाशों ने डॉक्टर के घर के मेन गेट पर धमकी भरा लेटर एक लिफाफे में डालकर फेंका. लेटर में लिखा था कि आपको नहीं पता है कि आप अपनी बेटी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. डराने और दबाव बनाने के इरादे से भेजे गए इस लेटर में फिरौती की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि ज्यादा होशियारी दिखाई तो अच्छा नहीं होगा.

अज्ञात ने अंधेरे में फेंका लेटर

पुलिस ने बताया कि करणी विहार निवासी एक निजी चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. डॉक्टर का चित्रकूट क्षेत्र में एक प्राइवेट क्लिनिक है. बुधवार देर रात जब वह घर पर थे तभी अंधेरे का फायदा उठाकर कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया और लेटर फेंक कर चला गया.

अंग्रेजी में लिखा था लेटर

डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकले तो उन्हें घर के गेट के पास एक लिफाफा पड़ा मिला. उसे खोलने पर अंदर धमकी भरा लेटर निकला जो अंग्रेज़ी में लिखा गया था. लेटर में स्पष्ट रूप से लिखा था कि यह पहली और आखिरी चेतावनी है और बिना शोर-शराबे के 40 लाख रुपए दे दिए जाएं.

Advertisement

करणी विहार थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शुक्रवार सुबह से इलाके के CCTV फुटेज खंगालकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. डॉक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.

फिलहाल पुलिस फिरौती की इस धमकी के पीछे किसी संगठित गैंग की भूमिका या व्यक्तिगत रंजिश के कोण से भी जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीकर: शेखावाटी विश्वविद्यालय में NSUI, ABVP और SFI के छात्र आपस में भिड़े, फीस बढ़ाने को लेकर हुआ विवाद