बेटे ने पिता से कहा- 'मैं जा रहा हूं'... और पी लिया जहर, सुसाइड की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

Jaipur News: छात्र ने स्कूल से आते समय जहर खरीदा और घर जाकर पिता के सामने ही उसने जहर पी लिया. परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां पर 6 जुलाई को ऐश्वर्य ने दम तोड़ दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में 9वीं क्लास के एक छात्र ने बीते 3 जुलाई को जहर पीकर आत्महत्या कर ली है. छात्र के जहर पीने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, छात्र ने दोस्तों से परेशान होकर आत्महत्या की. उसके दोस्त उस पर एक केस में राजीनामे को लेकर 2 लाख रुपये का दबाव बना रहे थे. जांच में पता चला कि छात्र को कोई ब्लैकमेल कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था छात्र

पुलिस ने बताया कि छात्र ऐश्वर्य सिंह गंगोरी बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ाई करता था. वह गेम खेलने भी जाता था. उसके एक दोस्त ने नाहरगढ़ थाने में केस दर्ज कराया था. बताया गया कि उस केस में राजीनामे के लिए ऐश्वर्या पर 2 लाख रुपये के लिए दबाव बना रहा था, जिसके चलते वह काफी तनाव में था.

Advertisement

स्कूल से आते समय खरीदा जहर

छात्र बीते 3 जुलाई को स्कूल से आते समय रास्ते में जहर खरीदा और घर जाकर दोपहर में करीब सवा एक बजे पिता के सामने उसने जहर पी लिया. आनन फानन में परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर 6 जुलाई को इलाज के दौरान ऐश्वर्य ने दम तोड़ दिया. छात्र के जहर पीकर आत्महत्या करने की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement

6 जून को दोस्त से हुआ था झगड़ा 

वीडियो दिखाई दे रहा है कि छात्र रसोई में कई बार जहर पीने की कोशिश की. इसके बाद वह पिता के सामने पहुंचा और बोला- मैं जा रहा है. फिर जहर पी लिया. जांच में पता चला कि मृतक को कोई ब्लैकमेल कर रहा था. उसके वाट्सएप और फ़ेसबुक से उसके दोस्तों की चैटिंग मिली है. 26 जून को मृतक का दोस्तों से झगड़ा भी हुआ था. 

Advertisement

ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर मोहनलाल ने बताया कि 6 जुलाई को इस घटना के संबंध में मामला दर्ज है. इसके बाद मृतक छात्र के परिजनों को लगा कि उनके बच्चे को किसी ने प्रताड़िता किया तो उसके अनुसार, थाने में रिपोर्ट पेश की थी. जिस पर 17 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया गया. आरोप है कि छात्र गेम खेलने जाता था. वहां पर लड़के परेशान करते थे. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- 

भरतपुर के एसपी की ट्रांसफर के बाद अनोखी विदाई, भावुक हुए IPS अफसर मृदुल कछावा

Jaipur: विपिन मर्डर केस का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली