जयपुर में हाई स्पीड कार ने बरपाया कहर, एक के बाद एक 5 गाड़ियों को मारी टक्कर; देखें तस्वीरें

टोंक रोड स्थित किसान मार्ग रेड लाइट पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद कार दीवार में जा घुसी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में हाई स्पीड कार ने बरपाया कहर

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थम नहीं रहा है. गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार की वजह से जयपुर में खौफनाक नजारा देखने को मिला. दोपहर के समय में एक बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी और फिर माल की दीवार में जा घुसी है. बेकाबू कार की वजह से दो लोगों को चोंटे भी आईं हैं. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कार चालक शराब के नशे में था. 

नशे में था आरोपी कार चालक

पुलिस के अनुसार, टोंक रोड स्थित किसान मार्ग रेड लाइट पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद कार दीवार में जा घुसी. हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. आरोपी चालक शराब के नशे में था जिसे बजाज नगर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

वाहनों में टक्कर मारने के बाद बिल्डिंग में घुसी कार

तेज रफ़्तार में ये कार टोंक रोड से सांगानेर की तरफ जा रही थी. फ्लाई ओवर से उतरते ही गाड़ी ने दो बाइक और तीन गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी और फिर एक कमर्शियल बिल्डिंग की दीवार में जा घुसी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कार सीधे बिल्डिंग की रेलिंग और दीवार से टकराकर रुकी.

Advertisement

आरोपी चालक को नशे में देख लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. गाड़ी चलाने वाला शख्स का नाम राजेश है जिसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और उसका मेडिकल भी करवाया गया है. 

इससे पहले थार गाड़ी ने मचाया था तांडव

इससे पहले जयपुर में दो दिन पहले एक व्हाइट कलर की थार ने चार गाड़ियों को टक्कर मारी थी तो वहीं उससे पहले जयंती बाज़ार सर्किल पर मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.

Advertisement

जबकि 21 जनवरी को जयपुर में रहकर एयरफोर्स की तैयारी कर रही झुंझुनूं की 18 वर्षीय अनाया शर्मा को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रौंद दिया था. पुलिस के मुताबिक, जयपुर में बीते एक महीने में सड़क हादसों में क़रीब 24 मौतें हुई है.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में थार का कहर: विधानसभा के बाहर 4 गाड़ियों को टक्कर मारी, झुंझुनूं में पेड़ से टकराकर पलटी

Advertisement

नीली वर्दी का सपना 'थार' के नीचे कुचला, 15 महीने में 4 चालान, फिर भी जयपुर की सड़क पर 'यमराज' बनी रही वो गाड़ी