Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के बस्सी थाना क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई. मोहनपुरा पुलिया के पास आगरा रोड पर एक लावारिस पिकअप में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. पुलिस ने इस पिकअप से 2075 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और ऑप्टी स्टार एक्सप्लोसिव जब्त किया है. इस खुलासे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
संदिग्ध हालत में खड़ी थी पिकअप
पुलिस को सूचना मिली कि मोहनपुरा पुलिया के पास चाय की थड़ी के सामने एक सफेद रंग की पिकअप बिना चालक के खड़ी है. गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक था और उसमें कुछ कार्टन दिख रहे थे.
इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में 63 कार्टन (प्रत्येक 25 किलोग्राम) और 10 प्लास्टिक के कट्टे (प्रत्येक 50 किलोग्राम) मिले. सभी पर अमोनियम नाइट्रेट और ऑप्टी स्टार एक्सप्लोसिव का लेबल लगा हुआ था.
भीलवाड़ा निवासी है पिकअप का मालिक
पुलिस ने पिकअप के नंबर की जांच की तो पता चला कि यह भीलवाड़ा के शिवपुर नरेली, मांडल निवासी ईश्वर सिंह के नाम रजिस्टर्ड है. पुलिस ने मालिक और चालक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दोनों से बात नहीं हो सकी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए गाड़ी को क्रेन की मदद से बस्सी थाने लाया गया और सीज कर दिया गया.
PESO को दी गई जानकारी
जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलना गंभीर मामला है. पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया और इसका उपयोग कहां होना था.
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद बस्सी और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. पुलिस अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रख रही है. जांच में यह भी सामने आएगा कि क्या यह विस्फोटक किसी बड़े अपराध की साजिश का हिस्सा था.
यह भी पढ़ें- 'आई लव यू, उठ जाओ प्लीज' शहीद जवान को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, पाकिस्तानी हमले में गई थी जान