Jaipur ACB Action News: राजस्थान में एसीबी लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप की कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पर मीरा केशव महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय की डायरेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि शिकायतकर्ता की कॉलेज में अटेंडेंस पूरी करने के एवज में डायरेक्टर द्वारा घूस मांगा था.
अटेंडेंस न पूरा होने पर मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, जयपुर एसीबी को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मीरा केशव महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय में उसकी अटेंडेंट पूरी नहीं थी, जिसके कारण महाविद्यालय की निदेशक (डायरेक्टर) भंवर कंवर उसे लगातार परेशान कर रही थी. बाद में डायरेक्टर 5000 रुपये की रिश्वत में अटेंडेंस पूरा करने के लिए राजी हो गई.
4500 हजार रुपये की रिश्वत निदेशक गिरफ्तार
एसीबी ने महाविद्यालय की डायरेक्टर द्वारा रिश्वत मांगे की जाने की शिकायत का सत्यापन किया, जब रिश्वत की मांग सही पाई गई तो फिर एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. मंगलावर को एसीबी जयपुर एस.यू. प्रथम की पुलिस निरीक्षक अर्चना मीणा द्वारा महाविद्यालय की निदेशक भंवर कंवर 4500 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. डायरेक्टर भंवर कंवर से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी.
यह भी पढें-
ACB Action: पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर 150000 रुपये रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, रिश्तेदार भी गिरफ्तार
ACB Action पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- केवल रिश्वत के साथ ट्रैप करना भ्रष्टाचार का दोषी नहीं