ACB Action: 18 लाख के लिए 15000 में डील... जयपुर में इनकम टैक्स विभाग का MTS 10000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

आयकर विभाग द्वारा परिवादी को करीब 40 लाख रूपये रिटर्न किये. वहीं, बाकी शेष रुपये अन्य अपील में होल्ड कर दिये. आरोपी  विष्णु पारीक बाकी रुपये दिलाने की एवज में 15000 रुपये रिश्वत की राशि की मांग कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में इनकम टैक्स विभाग का MTS 10000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

ACB Action In Jaipur: राजस्थान में भ्रष्ट कर्मचारियों और अफसरों पर एसीबी लगातार नकेल कस रही है. एक के बाद एक आए दिन रिश्तखोरों की गिरफ्तार भी हो रही है. एसीबी के लगातार एक्शन के बावजूद आए दिन रिश्वतखोरी को खेल रुक नहीं रहा है और दलाल और कर्मचारी व अफसर रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं. अब रिश्वत लेने का ताजा मामला जयपुर से सामने आया है, जहां पर इनकम टैक्स विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. 

15000 की मांग रहा था रिश्वत

एसीबी के मुताबिक, एक शिकात मिली थी कि परिवादी की फर्म साकेत जैम्स के आयकर रिटर्न वर्ष 2014-15 के आयकर अपीलय अधिकरण न्यायपीठ जयपुर द्वारा दिये गये फैसले में परिवादी के करीब 58 लाख रुपये आयकर विभाग को लौटाने का आदेश जून 2024 में दिये. इस पर आयकर विभाग द्वारा परिवादी को करीब 40 लाख रूपये रिटर्न किये.

वहीं, बाकी शेष रुपये अन्य अपील में होल्ड कर दिये. आरोपी  विष्णु पारीक द्वारा 40 लाख रुपये लौटाये जाने और शेष अपील के रुपये दिलाने की एवज में 15000 रुपये रिश्वत की राशि की मांग कर रहा था. एसीबी की जांच और रिश्वत मांग के सत्यापन में पाया गया कि आरोपी ने 5000 रुपये रिश्वत ले भी लिए.

10000 रुपये लेते गिरफ्तार हुआ MTS

जिसके बाद एसीबी ने जयपुर में इनकम टैक्स विभाग के एमटीएस विष्णु पारीक को ट्रैप करने की कार्रवाई की और उसे 10000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विष्णु पारीक से पूछताछ और आगे कार्रवाई चल रही है. एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: बैंक मैनेजर ने की 50000 रुपये की रिश्वत की डील, 45000 रुपये रिश्वत लेते दलाल के साथ ट्रैप

Rajasthan: वैध आय से 115% अधिक संपत्ति! प्रोफेसर रामावतार मीणा के 12 ठिकानों पर ACB की रेड, ₹2.77 करोड़ की संपत्ति उजागर

Advertisement