राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में दरार आ गई. दरार के साथ बिल्डिंग में रोड साइड झुकाव आ गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जब जयपुर नगर निगम और जेडीए को बिल्डिंग के झुकने की सूचना मिली तो आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस के जवान और पुलिस प्रशासन मौजूद है और इलाके को खाली करा लिया गया है. साथ ही उस इलाके का ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया है.
बेसमेंट खोदे जाने से आई दरार
दरअसल, जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एक 05 पांच मंजिला बिल्डिंग निर्माण कार्य पूरा होने से पहले गिरने की कगार पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग मालवीय नगर के सेक्टर 9 में स्थित है. बताया जा रहा है कि शनिवार को बिल्डिंग के सेट बैक में बेसमेन्ट खोदा जा रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग के कॉलम में क्रेक आ गया. यहीं नहीं, बिल्डिंग सड़क की तरफ झुक भी गई और गिरने की स्थिति आ गई.
आसपास का इलाका खाली कराया
फिलहाल प्रशासन ने क्रेन की मदद से बिल्डिंग को अभी रोका है. इलाके को खाली करा लिया गया है. साथ ही जिस रोड के किनारे बिल्डिंग है, उसके ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है. स्थानीय निवासी महेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोस में यह बिल्डिंग बन रही है और बड़े ही गलत तरीके से इसका निर्माण चल रहा था. बिना प्लानिंग, बिना परमिशन और बिना ग्रीन फाइल के इसे बनाया गया है.
स्थानीय बोला- बिना परमिशन बिल्डिंग बनी
महेंद्र कुमार का कहना है कि बेसमेंट खोदने से बिल्डिंग के कॉलम में क्रेक आ गया और बिल्डिंग रोड साइड झुक गई है. अभी प्रशासन ने क्रेनों को बुलाकर बिल्डिंग को रोका है. अगर यह बिल्डिंग गिराकर ही, दोबारा परमिशन लेकर सही ढंग से बनाई जाए तो तभी सही होगा. टेंपरेरी फेस में बिल्डिंग को रोका गया तो प्रशासन और बिल्डिंग मालिक की घोर लापरवाही होगी.
यह भी पढे़ं-
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी नहीं रुका अरावली में खनन, खतरे में सरिस्का टाइगर रिजर्व