Jaipur News: एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई जाने की बजाय चैन्नई पहुंच गई. जिसके चलते बीते 16 नवंबर को यात्रियों को 7 घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी. फ्लाइट के डायवर्ट होने के बाद जमकर हंगामा भी हुआ. इसके पीछे वजह तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है. दरअसल, हर दिन जयपुर (Jaipur) से दुबई के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट IMX-2692 तय समय सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरती है. इस फ्लाइट से जाने वाले 165 यात्री सुबह 5 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच गए थे. वहां जाकर यात्रियों को जानकारी मिली की दुबई के लिए कोई फ्लाइट नहीं थी.
चैन्नई की फ्लाइट में आ गई थी खराबी, यही से शुरू हुई परेशानी
दुबई जाने वाली एयरक्राफ्ट को चेन्नई भेज दिया गया था. क्योंकि शुक्रवार, 17 नवंबर की रात जो फ्लाइट रात साढ़े दस बजे जयपुर से चेन्नई जाती, उसमें खराबी आ गई थी. तब आईएक्स 2692 के यात्रियों ने हंगामा कर दिया. एयरलाइंस के अधिकारियों ने दुबई जाने वाली एयरक्राफ्ट को चेन्नई भेज दिया. उन्हें उम्मीद थी कि वे तकनीकी खराबी को सुबह तक दूर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसलिए दुबई जाने वाले यात्रियों को 7 घंटे इंतजार करना पड़ा. जिन यात्रियों को सुबह 06 बजकर 10 मिनट पर निकलना था, उन्हें 12 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट मिल पाई.
इधर, खराब मौसम ने भी बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
इस बीच खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट जयपुर की ओर डायवर्ट हो रही हैं. दिल्ली, लखनऊ जैसे एयरपोर्ट पर सुबह के वक्त लैंड करने वाली फ्लाइट सुबह में कोहरे के कारण लैंड नहीं कर पा रही. पिछले दिनों में एक दर्जन से अधिक फ्लाइट जयपुर की ओर डायवर्ट की गई हैं. शुक्रवार को जयपुर से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाई. इसलिए उसे वापस जयपुर लौटना पड़ा. इसके अलावा बंगलुरू से लखनऊ, बंगलुरू से चंडीगढ़, पुणे से चंडीगढ़, हैदराबाद से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट भी डायवर्ट हुई थी.
यह भी पढ़ेंः समरावता में विजय बैंसला को गले लगकर रोते हुए लड़की बोली- सबको उठाकर ले जाएंगे