Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल एक बार फिर बिगड़ गया है. बीते तीन दिनों में यह दूसरी बार है, जब दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रीशेड्यूल किया गया. इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट अब निर्धारित समय से करीब 11 घंटे की देरी से उड़ान भरेगी.
दुबई से आने वाली फ्लाइट 8 घंटे लेट
दूसरी तरफ दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट पहले ही लगभग 8 घंटे की देरी से चल रही है. यही विमान वापसी में जयपुर से दुबई जाता है, ऐसे में दोनों ओर के यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. लंबी देरी के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों में नाराजगी देखी गई.
फ्लाइट लेट होने से यात्री परेशान
यात्रियों का कहना है कि न तो उन्हें समय पर सूचना दी गई और न ही एयरलाइन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई. इससे पहले भी सप्ताह की शुरुआत में इसी रूट की फ्लाइट में घंटों की देरी हो चुकी है. पिछले महीने तो कई फ्लाइट में कई घंटे की देरी की घटना सामने आई थी. बीते जून महीने में जयपुर एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की फ्लाइट में देरी की बात सामने आई थी.
एयर अरबिया की फ्लाइट G9-436 को जयपुर से रवाना होना था, लेकिन यह फ्लाइट करीब सवा तीन घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. शुरुआत में कहा गया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान के आगमन में ही देरी हो गई थी. ऐसे में बाद में उसे देर से उड़ान भरा पड़ा.
यह भी पढे़ं-
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक जाम, दो फ्लाइट जयपुर डायवर्ट; जयपुर टू दिल्ली फ्लाइट नहीं हुई टेक ऑफ
दुबई-जयपुर की फ्लाइट में शराब पी रहा था यात्री, एयर होस्टेस ने रोका तो करने लगा छेड़खानी