विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक जाम, दो फ्लाइट जयपुर डायवर्ट; जयपुर टू दिल्ली फ्लाइट नहीं हुई टेक ऑफ

दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ते एयर ट्रैफिक के कारण दो फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुईं. वहीं जयपुर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक रद्द हुई और एक को टेकऑफ की मंजूरी नहीं मिली, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक जाम, दो फ्लाइट जयपुर डायवर्ट; जयपुर टू दिल्ली फ्लाइट नहीं हुई टेक ऑफ
फ्लाइट की तस्वीर.

Rajasthan News: दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिक एयर ट्रैफिक के कारण सोमवार को एक के बाद एक दो फ्लाइट्स को डायवर्ट कर जयपुर भेजा गया. जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2687, जो मुंबई से दिल्ली आ रही थी, और कोलकाता से दिल्ली आने वाली एक अन्य फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली.

मुंबई-दिल्ली फ्लाइट ने लैंडिंग के लिए चार से पांच बार कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक के कारण उसे आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने पड़े. आखिरकार दोनों फ्लाइट्स को जयपुर भेजा गया. इसी के साथ ही एयर इंडिया की दुबई जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे रद्द करना पड़ा है.

फ्लाइट को भी नहीं मिली उड़ान की मंजूरी

दिल्ली में ट्रैफिक जाम का असर जयपुर से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट पर भी पड़ा. इस फ्लाइट को टेक ऑफ की अनुमति नहीं मिली, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से क्लियरेंस मिलने तक यह फ्लाइट जयपुर में ही रुकी रही. यात्रियों को इस अचानक रुकावट से काफी असुविधा हुई.

जयपुर-दुबई फ्लाइट में तकनीकी खराबी 

जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक और घटना ने यात्रियों को परेशान किया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195, जो सुबह 6 बजे दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी, टेक ऑफ से पहले रद्द हो गई. टैक्सी के दौरान कॉकपिट में एक रेड लाइट जली, जिसे देखकर पायलट ने तुरंत तकनीकी टीम को बुलाया.

हाल के अहमदाबाद हादसे को ध्यान में रखते हुए पायलट ने कोई जोखिम नहीं लिया. चार घंटे की जांच के बाद भी लाइट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, जिसके चलते फ्लाइट रद्द कर दी गई. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के इस फैसले की सराहना तो हुई, लेकिन यात्रियों को हुई असुविधा ने उनकी नाराजगी भी बढ़ाई.

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली के ट्रैफिक जाम और जयपुर की तकनीकी खराबी ने सैकड़ों यात्रियों की यात्रा को मुश्किल बना दिया. एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन देरी और रद्दीकरण ने लोगों का धैर्य तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 29 साल की उम्र में 11 विषय में एमए की डिग्री, RPSC भर्ती में फर्जी आवेदन से हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close