Jaipur Truck Fire: जयपुर-अजमेर हाईवे पर रोड एक्सीडेंट के बाद हुए भीषण अग्निकांड की पूरी टाइमलाइन, 10 प्वाइंट में समझें पूरी कहानी

Jaipur Fire Incident: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये, घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जयपुर में हुई हादसे के बाद की तस्वीर.

Rajasthan News: साल 2024 के आखिरी महीने की 20 तारीख, दिन शुक्रवार और घड़ी में सुबह के 5 बजकर 41 मिनट हुए थे. जयपुर-अजमेर हाईवे पर रोजना की तरह लोग अपने-अपने वाहनों से यात्रा कर रहे थे. तभी भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने वाले चौराहे से LPG से भरे एक टैंकर ने यू-टर्न लिया. उसी दौरान जयपुर से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. एक्सीडेंट की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टैंकर से LPG गैस लीक होने लगी. कुछ ही सेकेंड में 18 से 20 टन गैस लीक हो गई, जिसने आग पकड़ ली. फिर एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसने आसपास के 500 मीटर के एरिया में 30-35 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.

जयपुर में गैस लीक के बाद फैली आग का सीसीटीवी.
Photo Credit: NDTV Reporter

1. जलने वाली गाड़ियों में दो बसें, दो कार, दो बाइक और अन्य ट्रक शामिल थे.

2. ट्रैफिक लाइट डैमेज हो गई. आसपास के होर्डिंग चकनाचूर हो गए. पेड़ जल गए. पक्षी तक बर्न हो गए.

3. जिस जगह हादसा हुआ वहां पर आसपास तीन पेट्रोल पंप थे. गनीमत रही कि तीनों पेट्रोल पंप तक आग की लपटें नहीं पहुंच पाई.

Advertisement

4. हादसे में एक ट्रक में माचिस के पैकेट लदे हुए थे. लेकिन दमकल की गाड़ियों ने तुरंत पानी डालकर आग को नियंत्रित कर लिया, वरना इस गाड़ी में विस्फोट से भी स्थिति भयानक हो सकती थी.

Advertisement

माचिस से भरे ट्रक पर पानी डालकर आग बुझाते हुए फायर ब्रिगेडकर्मी.
Photo Credit: PTI

5. हादसे की जगह एक अन्य टैंकर में भी गैस भरी हुई थी, लेकिन यह टैंकर सुरक्षित रहा.

6. घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर कच्चे तेल की पाइपलाइन भी बताई जा रही है. लेकिन इस घटना का उस पर कोई असर नहीं हुआ है.

Advertisement

7. चश्मदीदों के मुताबिक, गैस लीक होने की वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया था. गाड़ियां मौके पर बंद हो गई थीं, जिसकी वजह से लोगों भागकर अपनी जान नहीं बचा पाए.

गैस लीक के बाद लगी आग में जली हुई कार और ट्रक की तस्वीर.
Photo Credit: PTI

8. कुछ लोगों को चश्मदीदों ने आग की लपटों से घिरे हुए लोगों को बचने का प्रयास करते भी देखा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

9. जिस गैस टैंकर की वजह से आग लगी थी, उसका शव बुरी तरह से जल चुका था. शव के अवशेष को पोटली में डालकर SMS अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया.

10. हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 43 घायलों को SMS अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इस वक्त 6 घायलों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 15 घायलों की स्थिति गंभीर है, वे 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- पहले गैस लीक, फिर हुआ ब्लास्ट, जयपुर हादसे का CCTV देख हैरान रह जाएंगे आप